विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2023

कभी जेब में नहीं थे ऑटो के पैसे, स्कूल से निकल कर करते थे दर्जी का काम, फिर ऐसे पलटी किस्मत और अब हैं हर फिल्म की जान

अपने छोटे कद के बावजूद इस एक्टर के पास हंसाने की इतनी जबरदस्त कला है कि इसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पाते. इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है.

कभी जेब में नहीं थे ऑटो के पैसे, स्कूल से निकल कर करते थे दर्जी का काम, फिर ऐसे पलटी किस्मत और अब हैं हर फिल्म की जान
राजपाल यादव की फिल्मों का आज भी करते हैं फैंस पसंद
नई दिल्ली:

कहते हैं कि मुंबई में किस्मत आजमाने के लिए हर साल लाखों लोग आते हैं लेकिन उनमें से अधिकतर वापस लौट जाते हैं. लेकिन कुछ लोग अपनी मेहनत के बल पर यहां वाकई किस्मत के धनी बन जाते हैं. ऐसे ही एक अभिनेता है  जिनका कद भले ही छोटा था लेकिन सपने इतने बड़े कि उसे पाने में लोगों की पूरी जिंदगी गुजर जाती है.  लेकिन इस एक्टर नैना सिर्फ अपने सपने पूरे किए बल्कि उसे मुकाम को हासिल किया जो औरों के लिए भी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. इस एक्टर ने रील लाइफ का सफर तय करने से पहले रियल लाइफ में टेलर का काम किया  और फिर किस्मत पलटी और बन गए जबरदस्त एक्टर.अपनी एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में एक खास जगह बना ली है.

इस एक्टर की कॉमेडी के लोग बहुत दीवाने हैं, कई फिल्में ऐसी हैं जिसमें इस एक्टर की कॉमेडी ने वाकई लोगों को पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर दिया है. 

छोटा पैकेट बड़ा धमाका 

 इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में जाकर बने इस शख्स को जरा गौर से देखिए. इन्होंने यकीनन आपको एक नहीं बल्कि कई बार ठहाके लगाने पर मजबूर किया होगा.  इन्हें छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहीं तो गलत नहीं होगा. बिल्कुल ठीक समझ रहे हैं आप हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के कॉमेडी किंग राजपाल यादव की. एनएसडी के छात्र रहे राजपाल यादव शाहजहांपुर से किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आए.उनका सपना हीरो बनने का नहीं था बल्कि वो अपनी कॉमेडी के दम पर कुछ करना चाहते थे. उनको पहली फिल्म 1999 में मिली और फिल्म का नाम था दिल क्या करे. इस फिल्म में उनकी कॉमेडी पसंद की गई. उसके बाद उनको कॉमेडी के रोल मिलने लगे. चुप चुप के, भूल भुलैया, मालामाल वीकली, ढोल, खट्टा मीठा, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी जैसी ढेरों हिट फिल्में हैं जिनमें आप राजपाल यादव की जबरदस्त कॉमेडी देखकर खुश हो सकते हैं. 

 सऊदी अरब ने दिया है स्पेशल गोल्डन वीजा

आपको बता दें कि राजपाल यादव उन चुनिंदा बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं जिन्हें सऊदी अरब ने स्पेशल गोल्डन वीजा दिया है. ये वीजा हर किसी को नहीं मिलता. अब तक सऊदी अरब ने शाहरुख, सलमान, बोनी कपूर और उनकी बेटियों को ही ये वीजा दिया है. निजी जिंदगी की बात करें तो राजपाल यादव की पहली पत्नी की मौत 1992 में हो गई थी. उनसे राजपाल यादव की एक बेटी हुई जिसकी शादी हो चुकी है. इसके कुछ साल बाद राजपाल यादव की कनाडा में 2003 में राधा यादव से मुलाकात हुई और उन्होंने राधा से शादी कर ली. इस कपल की दो बेटियां है और राजपाल यादव अपनी दोनों बेटियों पर जान छिड़कते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com