मान्या सिंह वह लड़की हैं, जो लोगों के सामने एक मिसाल के रूप में सामने आई थीं. 2021 में वह फेमिना मिस इंडिया रनर अप रहीं. वह एक ऑटो ड्राइवर की बेटी हैं. इन दिनों वह एक बार फिर से चर्चा में आई हैं, उन्होंने मुंबई में अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीद लिया है. वह कहती है कि यह उनकी मां का सपना था और अब उन्होंने आखिरकार इसे पूरा किया है. सोशल मीडिया पर घर की पूजा करते हुए उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह माता- पिता के साथ घर की पूजा करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Manya Singh ने बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स के बारे में दिए गए बयानों पर जताया खेद, बोलीं- उस समय जोश में बोल गई
Bigg Boss 16: इस कंटेस्टेंट को शो के अंदर एटीट्यूड दिखाना पड़ा भारी, सलमान खान के गुस्से का हुईं शिकार
नियम तोड़ने पर बिग बॉस ने टीना दत्ता, सौन्दर्या शर्मा और मान्या सिंह को दी सजा, करने होंगे घर के सारे काम
बता दें कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली मान्या सिंह एक ऑटो चालक की बेटी होने के बावजूद अपनी मेहनत से वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया में ना सिर्फ पार्टीसिपेट किया, बल्कि फर्स्ट रनर अप भी रही थीं. मान्या की संघर्ष की कहानी ने लाखों लोगों का दिल जीता था. उन्होंने अपने माता-पिता को नया घर तोहफे में देने का सपना बचपन में ही देखा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उनके नए घर की झलक साफ देखने को मिल रही है.
मान्या सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर नए घर की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. उनकी यही सादगी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. हसीना भले ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ में स्टाइलिश और बोल्ड कपड़े पहनती हैं, लेकिन रियल लाइफ में बहुत ही सिंपल रहती हैं. ऐसा ही कुछ उनके नए घर के गृह प्रवेश के दौरान भी देखने को मिला. फैंस को उनकी यह सादगी बेहद पसंद आ रही है.
उन्होंने बताया था कि कठिनाईयों के बावजूद उनके पिता ने अपने बच्चों की पढ़ाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ने दिया और आज लोग उनकी इस सादगी और परवरिश की सराहना कर रहे हैं.
VIDEO: स्वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर