विज्ञापन

बस 5 मिनट के रोल के लिए दिया था ऑडिशन, वेब सीरीज बनी तो निपटा दिए 3 सीजन, 2024 की इस सीरीज की IMDb रेटिंग है 9

इस एक्टर ने 5 मिनट के रोल के लिए एक ऑडिशन दिया था, लेकिन इसका सिलेक्शन एक ऐसे रोल के लिए हो गया, जो लोगों की जुबां पर आज रटा हुआ है.

बस 5 मिनट के रोल के लिए दिया था ऑडिशन, वेब सीरीज बनी तो निपटा दिए 3 सीजन, 2024 की इस सीरीज की IMDb रेटिंग है 9
बिहार के गांव से निकले और आज है ओटीटी के सबसे चर्चित नामों में शामिल
नई दिल्ली:

मायानगरी मुंबई में हीरो बनने के लिए संघर्ष की भट्टी में खुद को झोंकना पड़ता है. किस्मत से फिल्मों में काम मिल भी गया तो नाम कमाना मुश्किल हो जाता है. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री पर वैसे ही आउटसाइडर को दरकिनार करने के आरोप लगते रहते हैं और ऐसे में एक्टर बनना और भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है. वहीं, बिहार के एक छोटे से गांव से यह 28 साल का लड़का हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई गया था. एनएसडी से पढ़ाई और मीडिया का कोर्स करने के बाद यह एक्टर 5 मिनट के रोल के लिए भी भागदौड़ कर रहा था, लेकिन इसकी किस्मत में कुछ और लिखा था. इस एक्टर को 5 मिनट के रोल की बजाय साल 2024 की सबसे हिट सीरीज में काम करने का मौका मिल गया.

कौन है यह एक्टर?

आज इस एक्टर के पास दौलत और शोहरत दोनों हैं और आज इसका बर्थडे भी है. दरअसल हम बात कर रहे हैं पंचायत सीरीज के एक्टर चंदन रॉय की, जो कि बिहार के गांव मनहार के रहने वाले हैं. चंदन ने मुंबई आकर डेली सोप में करना शुरू किया. वहीं, चंदन का करियर उस वक्त महकने लगा, जब साल 2020 में उन्हें पंचायत सीरीज में काम करने का मौका मिला, आइए जानते हैं कैसे.

5 मिनट के रोल ने बदली किस्मत

चंदन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह महज 5 मिनट के रोल के लिए ऑडिशन देने गए थे. पंचायत में चंदन ने विकास शुक्ला नाम का किरदार किया था, लेकिन यह ऑडिशन इस रोल के लिए नहीं था. चंदन ने खुलासा किया था कि पंचायत सीरीज के लिए स्टारकास्ट चुन ली गई थी और बस दो रोल इलेक्ट्रीशियन और दूल्हे के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, जिनका रोल बस 5 मिनट का था.

एक्टर का ऑडिशन कुछ और... रोल मिला कुछ और

चंदन का ऑडिशन पसंद आया और उन्हें 20 से 25 दिनों बाद फोन आया और उनसे कहा कि उनका सेलेक्शन किसी और रोल के लिए हो गया है और यह रोल विकास शुक्ला का था. आज पंचायत में हर किरदार की तरह विकास शुक्ला का किरदार भी फेमस है. बता दें, पंचायत के तीन सीजन हो चुके हैं और साल 2024 में पंचायत 3 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज साबित हुई है. आईएमडीबी ने इस सीरीज को 9 रेटिंग दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com