जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुद्दे पर पाकिस्तानी कलाकार लगातार ट्वीट कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) ने भी जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर ट्वीट किया. लेकिन इस ट्वीट पर खुद आतिफ असलम (Atif Aslam) ही बुरे फंस गए और यूजर्स ने ट्विटर पर ही उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी. दरअसल, आतिफ असलम (Atif Aslam) ने अपने ट्वीट में हज पर जाने की बात की थी, इसके साथ उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर अपनी राय पेश करते हुए इसके हालात की निंदा की थी.
Happy to share something very big with all of you. Inshallah I'll be leaving soon for the most important (cont) https://t.co/7lBJRH1K7y
— Atif Aslam (@itsaadee) August 6, 2019
आतिफ असलम (Atif Aslam) ने लिखा, 'आप सभी से कुछ बड़ा शेयर कर रहा हूं. इंशाअल्लाह मैं जल्द ही अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा पर जा रहा हूं. लेकिन हज पर जाने से पहले मैं आप सभी फैंस, परिवार और दोस्तों से माफी मांगता हूं. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगता हूं. दुआओं में याद रखें. इसके साथ ही मैं कश्मीरियों के खिलाफ की जा रही हिंसा और अत्याचार की कड़ी निंदा करता हूं. अल्लाह कश्मीर के साथ ही पूरी दुनिया में रह रहे मासूम लोगों को अपना आशीर्वाद दें.'
अक्षय कुमार ने तैमूर अली खान को लेकर कही ये बात, तापसी पन्नू और विद्या बालन ने भी दिया साथ
Looks like you hv sung your last song for bollywood...
— 100rabh (@tom_jerryi) August 6, 2019
also, allah will not forgive you for ur silence on Balochistan violence
वैसे तो आतिफ असलम (Atif Aslam) के काफी फैंस हैं, लेकिन उनके इस ट्वीट ने उनके फैंस को भी बहुत निराश किया. सोशल मीडिया पर आतिफ असलम के ट्वीट का जवाब देते हुए के यूजर ने कहा कि हज पर ऐसी सोच के साथ जाना काफी निराशाजनक है. वहीं, दूसरे यूजर ने उनके ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि आपने बॉलीवुड के लिए आखिरी गाना गाया है.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं