विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2024

कौन हैं फिल्म आर्टिकल 370 में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले एक्टर, 36 साल पहले निभाया ऐसा किरदार कि आज भी नहीं भूले फैंस

Ramayana Actor Arun Govil Trasformation: यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 370 में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में अरुण गोविल नजर आ रहे हैं.

कौन हैं फिल्म आर्टिकल 370 में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले एक्टर, 36 साल पहले निभाया ऐसा किरदार कि आज भी नहीं भूले फैंस
रामायण एक्टर अरुण गोविल निभा रहे हैं पीएम मोदी का किरदार
नई दिल्ली:

Doordarshan Ramayan Actor Arun Govil as PM Modi: यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 370 चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसे डायरेक्ट उनके हस्बैंड आदित्य धर ने किया है. वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस फिल्म में एक किरदार ने सभी का ध्यान खींचा, जो था प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर को आज नहीं बल्कि 36 साल से फैंस जानते हैं. वहीं लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हम बात कर रहे हैं एक्टर अरुण गोविल की, जिन्होंने आर्टिकल 370 में पीएम मोदी का किरदार निभाया है और लोगों का ध्यान खींचा है.

अपने किरदार की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, पूरा का पूरा कश्मीर, भारत देश का हिस्सा था, है और रहेगा! “आर्टिकल 370” फ़िल्म जिसने मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भूमिका निभाई है…फ़िल्म 23 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है ज़रूर देखियेगा… जय श्रीराम'' गौरतलब है कि रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल खूब फेमस हुए थे. वहीं 36 साल बाद भी फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. 

गौरतलब है कि हाल ही में मीडिया के सामने लीड एक्ट्रेस यामी गौतम ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुआ था. कास्ट की बात करें तो यामी गौतम, प्रियामणि, अरुण गोविल, वैभव तत्ववादी, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, किरण करमरकर, दिव्या सेठ शाह, राज जुत्शी, सुमित कौल, राज अर्जुन, असित गोपीनाथ रेडिज, अश्वनी कुमार और इरावती हर्षे मायादेव शामिल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com