
तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिल-मलयालम-तेलुगु में है बड़ा नाम
मणि रत्नम की तमिल-तेलुगु में आएंगी नजर
डैडी में अरुण गवली के साथ दिखीं
यह भी पढ़ेंः Movie Review: रूटीन गैंगस्टर मूवी है अर्जुन रामपाल की Daddy

ऐश्वर्या राजेश ने टीवी एंकर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अवरगलुम इवारगलुम (2011) डेब्यू किया था. ऐश्वर्या मलयालम फिल्में भी कर रखी हैं. 2017 की उनकी मलयालम फिल्म ‘सखावा (2017)’ काफी पसंद की गई थी.
Video: ये फिल्म नहीं आसां : अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ ख़ास मुलाकात
ऐश्वर्या ने ‘डैडी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है. आने वाले दिनों में ऐश्वर्या वेत्रीमारन की वाडा चेन्नै और गौतम मेनन की ध्रुव नच्छत्रम में भी नजर आएंगी. काका मुत्तै के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म एवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाजा गया था. बॉलीवुड डेब्यू और मणि रत्नम की फिल्म, ऐश्वर्या का समय बढ़िया चल रहा है.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं