विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2017

मणिरत्नम की फिल्म में नजर आएंगी डॉन अरुण गवली की 'बीवी'!

ऐश्वर्या ‘डैडी’ फिल्म में अरुण गवली की बीवी के रोल में नजर आईं और अब उन्हें मणिरत्नम की अगली फिल्म भी मिल गई है

मणिरत्नम की फिल्म में नजर आएंगी डॉन अरुण गवली की 'बीवी'!
तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश
नई दिल्ली: अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘डैडी’ में अरुण गवली की बीवी के किरदार में नजर आईं ऐश्वर्या राजेश के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है.  उन्हें मणिरत्नम की अगली तमिल-तेलुगु फिल्म में लीड रोल मिल गया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया, “मैं रोमांचित हूं. मेरी मणि सर के साथ काम करने की लंबे समय से इच्छा थी. मुझे लीड रोल निभाना है लेकिन यह नहीं पता कि मेरे साथ एक्टर कौन होगा.” इस प्रोजेक्ट की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. फिल्म में एक्ट्रेस ज्योतिका भी हैं.

यह भी पढ़ेंः Movie Review: रूटीन गैंगस्टर मूवी है अर्जुन रामपाल की Daddy
 
aishwarya

ऐश्वर्या राजेश ने टीवी एंकर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अवरगलुम इवारगलुम (2011) डेब्यू किया था. ऐश्वर्या मलयालम फिल्में भी कर रखी हैं. 2017 की उनकी मलयालम फिल्म ‘सखावा (2017)’ काफी पसंद की गई थी.

Video: ये फिल्म नहीं आसां : अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ ख़ास मुलाकात



ऐश्वर्या ने ‘डैडी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है. आने वाले दिनों में ऐश्वर्या वेत्रीमारन की वाडा चेन्नै और गौतम मेनन की ध्रुव नच्छत्रम में भी नजर आएंगी. काका मुत्तै के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म एवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाजा गया था. बॉलीवुड डेब्यू और मणि रत्नम की फिल्म, ऐश्वर्या का समय बढ़िया चल रहा है. 

(इनपुटः IANS)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: