आरती सिंह (Arti Singh) ने बिग बॉस के 13वें सीजन में खूब सुर्खियां बटोरीं. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद भी आरती सिंह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बादशाह और जैकलीन फर्नांडीस के गाने 'गेंदा फूल (Genda Phool)' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को आरती सिंह (Arti Singh Dance Video) ने अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
आरती सिंह (Arti Singh) अपने वीडियो में गेंदा फूल पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स उनके इस अंदाज पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. आरती सिंह का हाल ही में एक डांस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने मामा और बॉलीवुड के 'हीरो नंबर वन' गोविंदा के गाने 'तुम तो धोखेबाज हो' पर खूब ठुमके लगाती दिखी थीं.
बता दें कि आरती सिंह (Arti Singh) ने 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में रहते हुए इंडिपेंडेंट आरती सिंह के नाम से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. कंटेस्टेंट बिग बॉस 13 में शुरुआत में थोड़ी कमजोर जरूर दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने अपने गेम को सुधारते हुए फिनाले तक अपना सफर तयर किया. 'बिग बॉस 13' से पहले आरती सिंह कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें 'मायका', 'गृहस्थी', 'थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है', 'परिचय', 'उतरन', 'देवों के देव महादेव' और 'वारिस' जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं