टीवी पत्रकारिता का जाना माना नाम दीपक चौरसिया अब एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 में दीपक के आने के बाद उन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं इस शो के शुरू होते ही लड़ाइयां भी शुरू हो गई हैं और दीपक भी इसकी चपेट में आ गए हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक किस तरह अरमान मलिक को चेतावनी दे रहे हैं. इसके बदले में अरमान भी उन्हें काफी कुछ सुनाते हैं.
दीपक के सुनाई खरी खोटी
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक चौरसिया और अरमान मलिक घर के अन्य सदस्यों के साथ गार्डन एरिया में बैठे हैं. इस दौरान दीपक और अरमान के बीच किसी बात पर बहस होने लगती है. दीपक, अरमान से कहते हैं कि आप जैसे लोग मेरे ऑफिस में आएं तो 2 किलोमीटर पहले रोक दिए जाते हैं. इस पर अरमान भी उन्हें जवाब देने से पीछे नहीं हटते और कहते हैं कि आप जैसे लोग मेरे घर पर आएं तो वो भी बाहर ही रोक दिए जाते हैं. हालांकि इसके बाद फिर दीपक कहते हैं कि आपके घर आएगा ही कौन.
अरमान को दी चेतावनी
दोनों के बीच बहस बढ़ जाती है और दीपक कहते सुनाई देते हैं कि मैं किसी से बोलता नहीं कभी ऊंची आवाज में, लेकिन मेरी आपको ये चेतावनी है कि आगे से आप मुझसे ऐसे बात मत करिएगा. इस दौरान घर के अन्य सदस्य अरमान और दीपक को समझाते हुए नजर आते हैं. बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ पहुंचे हैं और शो में आने के साथ ही काफी चर्चा में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं