
अर्जुन रामपाल की मां ग्वेन रामपाल का निधन
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की मां ग्वेन रामपाल (Gwen Rampal) ने रविवार को आखिरी सांस ली. ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं ग्लेन रामपाल का निधन 67 साल की उम्र में हुआ. अर्जुन रामपाल की मॉम के अंतिम यात्रा में उनकी पूर्व पत्नी मेहर जेसिया पहुंचीं. अर्जुन की कथित गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडस भी इस मुश्किल घड़ी में अभिनेता के साथ नजर आईं. ग्वेन रामपाल के दुनिया से अलविदा कह जाने के एक दिन बाद अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को अंतिम विदाई दी. साथ ही डॉक्टर्स का धन्यवाद किया.
बता दें, रविवार शाम ग्वेन रामपाल की शव यात्रा न्यू वर्ली से निकाली गई. अर्जुन रामपाल की आखिरी फिल्म 'पलटन' के स्टार्स गुरमीत चौधरी और हर्षवर्धन राणे शव यात्रा में शामिल हुए. किम शर्मा अपने कथित बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन के साथ नजर आईं. फिल्ममेकर अभिषेक कपूर पत्नी प्रज्ञा के साथ देखे गए.





बता दें, 4 साल पहले ग्वेन रामपाल ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी का शिकार हुई थीं. इस साल जुलाई में अर्जुन ने ट्वीट कर मां की कैंसर की लड़ाई में जीत जाने की जानकारी दी थी. हालांकि, बताया जा रहा है कि उनका कैंसर लंग्स में फैल गया और रविवार को उनका निधन हुआ.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
बता दें, रविवार शाम ग्वेन रामपाल की शव यात्रा न्यू वर्ली से निकाली गई. अर्जुन रामपाल की आखिरी फिल्म 'पलटन' के स्टार्स गुरमीत चौधरी और हर्षवर्धन राणे शव यात्रा में शामिल हुए. किम शर्मा अपने कथित बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन के साथ नजर आईं. फिल्ममेकर अभिषेक कपूर पत्नी प्रज्ञा के साथ देखे गए.


अर्जुन रामपाल

अर्जुन की एक्स वाइफ मेहर जेसिया

हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा

गुरमीत चौधरी

पत्नी प्रज्ञा के साथ अभिषेक कपूर.
बता दें, 4 साल पहले ग्वेन रामपाल ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी का शिकार हुई थीं. इस साल जुलाई में अर्जुन ने ट्वीट कर मां की कैंसर की लड़ाई में जीत जाने की जानकारी दी थी. हालांकि, बताया जा रहा है कि उनका कैंसर लंग्स में फैल गया और रविवार को उनका निधन हुआ.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं