
South dubbed movie Ardhanari: यूट्बूय पर एक करोड़ के पार हो चुकी है 'अर्धनारी'
नई दिल्ली:
साउथ की डब फिल्मों की यूट्यूब पर जबरदस्त डिमांड है, और अकसर कोई साउथ की हटकर फिल्म यूट्यूब (YouTube) पर रिलीज होती है तो जमकर देखी जाती है. ऐसा ही कुछ 'अर्धनारी (Ardhanari)' के साथ भी है. फिल्म इन दिनों यूट्यूब ट्रेंडिंग में टॉप 20 में है, और इसे देखने वालों की अच्छी-खासी संख्या भी है. 'अर्धनारी' को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 'अर्धनारी' की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है. ये कहानी सीरियल किलर की है. फिल्म की कहानी एक ट्रांसजेंडर की है, जो अपने परिवार का बदला लेने के लिए एक के बाद एक कत्ल करता जाता है.
YouTube पर साउथ की इस सुपरहिट फिल्म की सनसनी, विक्रम-बेताल की जंग 5 दिन में 50 लाख के पार
बनियान के विज्ञापन पर बेकाबू हो गईं सनी लियोन, बोलीं- ये लंबा टिकेगी
'अर्धनारी' 2016 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म है. इसके राइटर-डायरेक्टर भानुशंकर चौधरी हैं. फिल्म में अर्जुन यजत ने लीड रोल निभाया था, और ट्रांसजेंडर के किरदार में उन्होंने तहलका मचा दिया था. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत जबरदस्त कामयाबी नहीं मिली थी, और इसने एवरेज बिजनसे किया था. लेकिन यूट्यूब पर ये फिल्म खूब धमाल मचा रही है.
सोशल मीडिया पर बेली डांस की धूम, अब बॉलीवुड की इस हसीन एक्ट्रेस ने यूं मटकाई कमर
फिल्म की कहानी अर्जुन की है जो 'अर्धनारी' बनकर सामने आता है, और एक के बाद एक कत्ल करता जाता है. 'अर्धनारी' दिन में सोती है और रात को अपने काम को अंजाम देती है और नींद न इसके लिए वे खुद को ढेर सारे बिच्छुओं से कटवाती है. उसके कत्ल करने का तरीका सनसनीखेज है, और उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उसका कत्ल करने का अंदाज वाकई कमाल है, और जब कत्ल करने की वजह सामने आती है तो सब हैरान रह जाते हैं. 'अर्धनारी' थ्रिल से भरपूर है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
YouTube पर साउथ की इस सुपरहिट फिल्म की सनसनी, विक्रम-बेताल की जंग 5 दिन में 50 लाख के पार
बनियान के विज्ञापन पर बेकाबू हो गईं सनी लियोन, बोलीं- ये लंबा टिकेगी
'अर्धनारी' 2016 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म है. इसके राइटर-डायरेक्टर भानुशंकर चौधरी हैं. फिल्म में अर्जुन यजत ने लीड रोल निभाया था, और ट्रांसजेंडर के किरदार में उन्होंने तहलका मचा दिया था. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत जबरदस्त कामयाबी नहीं मिली थी, और इसने एवरेज बिजनसे किया था. लेकिन यूट्यूब पर ये फिल्म खूब धमाल मचा रही है.
सोशल मीडिया पर बेली डांस की धूम, अब बॉलीवुड की इस हसीन एक्ट्रेस ने यूं मटकाई कमर
फिल्म की कहानी अर्जुन की है जो 'अर्धनारी' बनकर सामने आता है, और एक के बाद एक कत्ल करता जाता है. 'अर्धनारी' दिन में सोती है और रात को अपने काम को अंजाम देती है और नींद न इसके लिए वे खुद को ढेर सारे बिच्छुओं से कटवाती है. उसके कत्ल करने का तरीका सनसनीखेज है, और उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उसका कत्ल करने का अंदाज वाकई कमाल है, और जब कत्ल करने की वजह सामने आती है तो सब हैरान रह जाते हैं. 'अर्धनारी' थ्रिल से भरपूर है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं