'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) बीते कुछ दिनों से अपनी पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, अभिनव कश्यप ने सलमान खान (Salman Khan) के बीइंग ह्यूमन (Being Human) को लेकर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह चैरिटी फाउंडेशन एक मनी लॉन्ड्रिंग हब है. साथ ही अभिनव कश्यप ने सलमान खान के इस फाउंडेशन की जांच की मांग भी की थी. अभिनव कश्यप की इस बात को लेकर हाल ही में सलमान खान के भाई और बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि परिवार ने इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाया है.
अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) के आरोपों पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "हमने कानूनी कार्रवाई की है और फिल्म एसोसिएशन में भी शिकायत की है. हम इसी प्रकार से आगे बढ़ना चाहेंगे, हमें लड़ाई-झगड़े में कोई दिलचस्पी नहीं है. इससे निपटने के लिए हमने जो बेस्ट तरीका सोचा था, हम वो ही कर रहे हैं." बता दें कि अभिनव कश्यप ने अपनी पोस्ट में बीइंग ह्यूमन के बारे में बात करते हुए लिखा था कि यह सलीम खान का आइडिया था. बीइंग ह्यूमन द्वारा किया जा रहा दान केवल एक दिखावा है. यह सब केवल सलमान खान की मीडिया और जज के सामने छवि सुधारने के लिए किया जा रहा है.
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार को लेकर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने इससे पहले भी पोस्ट की थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि सलमान खान और उनके परिवार ने उनका करियर खत्म कर दिया. अभिनव कश्यप की इन बातों पर खुद सलीम खान ने भी रिएक्शन दिया था और कहा था कि हम इन बातों पर रिएक्ट करके अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहते हैं. वहीं, सलमान खान की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं