भारत के मशहूर सिंगर और कंपोजर ए आर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) द्वारा बुर्का पहनने को लेकर लेखिका तस्लीमा नसरीन (Tasleema Nasreen) ने सवाल उठाया था, साथ ही कहा था कि खतीजा को ऐसे देख उन्हें घुटन होती है. लेखिका तस्लीमा नसरीन द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद खतीजा रहमान ने उन्हें जबरदस्त जवाब दिया था और कहा था कि नारिवाद का मतलब किसी को नीचा दिखाना नहीं है. खतीजा रहमान के बाद अब उनके पिता खुद ए आर रहमान ने तस्लीमा नसरीन के बयान पर रिएक्शन दिया है. ए आर रहमान ने द क्विंट को दिये इंटरव्यू में तस्लीमा नसरीन के ट्वीट और खतीजा द्वारा उसपर रिप्लाई पर चर्चा की.
AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- बैठ जाओ चचा, मूर्खतापूर्ण...
ए आर रहमान (AR Rahman) ने अपने इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि अगर बच्चों को उस तरीके से पालेंगे, जिसमें उन्हें हमारी समस्याओं और हमारी परेशानियों के बारे में बता हो. उन्हें पता है कि उन्हें अच्छा और बुरा हमसे विरासत में मिला है. जो है यही है. उन्हें स्वतंत्र इच्छा दी जाती है और उसने (Khatija Rahman) ऐसा किया. उसके बाद मैंने अपनी बेटी से इस बारे में पूछा तो कि अगले प्रश्न के बारे में क्या राय है? क्या आप उसका भी जवाब दोगी." तो उन्होंने कहा, "नहीं डैडी, मैं जवाब दे चुकी." ए आर रहमान ने बताया क वह अपनी स्वतंत्रता और अपनी इच्छा से बुर्का पहनती हैं.
सारा अली खान के गोवा लुक ने खींचा सबका ध्यान, Photos में अलग अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
अपने इंटरव्यू में ए आर रहमान (AR Rahman) ने आगे कहा, "एक धार्मिक चीज से ज्यादा यह मुझे मनोवैज्ञानिक चीज लगती है. एक पुरुष बुर्का नहीं पहनता है. अगर होता तो मैं जरूर पहनता. जाना और खरीदना बहुत आसान है. मुझे लगता है कि यह उनकी स्वतंत्र इच्छा है. क्योंकि वह (Khatija Rahman) ऐसी इंसान हैं जो अपनी मेड की मां या उनके किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जाती हैं. मैं इस बात से हैरान हो जाता हूं कि वह सामाजिक काम भी बहुत सादगी से करती हैं."
देखें वीडियो
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं