विज्ञापन

अनुष्का शर्मा 11 साल की थीं जब करगिल युद्ध लड़ रहे थे पिता, बोलीं- मुझे अपनी मां को देखकर डर लगता था...

अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल (रिटायर्ड) अजय कुमार शर्मा हैं जिन्होंने 1982 से लेकर अब तक हर युद्ध में हिस्सा लिया है, जिसमें ऑपरेशन ब्लूस्टार और कारगिल युद्ध भी शामिल है.

अनुष्का शर्मा 11 साल की थीं जब करगिल युद्ध लड़ रहे थे पिता, बोलीं- मुझे अपनी मां को देखकर डर लगता था...
प्राउड आर्मी किड हैं अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा एक प्राउड आर्मी-किड हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के बीच अनुष्का ने इंस्टाग्राम पोस्ट में भारतीय सेना की तारीफ की. अनुष्का शर्मा का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर घूम रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि जब उनके पिता कारगिल युद्ध लड़ रहे थे, तब क्या हुआ था. उस समय अनुष्का शर्मा केवल 11 साल की थीं और उन्हें हालात की गंभीरता का एहसास नहीं था. अनुष्का ने बताया कि जब उनके पिता ने युद्ध के मोर्चे से फोन किया तो उन्होंने अपने स्कूल और बॉयफ्रेंड के बारे में बात की लेकिन उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि हालात कितने गंभीर हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया (2012) के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, "कारगिल एक मुश्किल युद्ध था. मैं उस समय बहुत छोटी थी लेकिन मैं अपनी मां को देखकर डर जाती थी. वह हमेशा पूरे दिन न्यूज चैनल चालू रखती थीं और जब हताहतों की जानकारी आती थी तो वह परेशान हो जाती थीं."

अनुष्का ने कहा, "जब मेरे पिता ने फोन किया, तो वे ज्यादा कुछ नहीं कह पाए, लेकिन मैं अपने स्कूल, बॉयफ्रेंड और बाकी सब के बारे में बात करती रही, बिना यह महसूस किए कि वे युद्ध लड़ रहे थे." उन्होंने आगे कहा, "मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि मैं एक एक्ट्रेस होने से भी ज्यादा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं."

बता दें कि अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल (रिटायर्ड) अजय कुमार शर्मा हैं जिन्होंने 1982 से लेकर अब तक हर युद्ध में हिस्सा लिया है, जिसमें ऑपरेशन ब्लूस्टार और कारगिल युद्ध भी शामिल है.

भारत द्वारा 8 मई को पाकिस्तान की मिसाइल को रोकने के बाद, अनुष्का ने भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी हैं, जिन्होंने इस मुश्किल समय में हमारी रक्षा की है. उनके और उनके परिवारों के बलिदान के लिए हार्दिक आभार. जय हिंद."

पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 7 मई की आधी रात के बाद ऑपरेशन सिंदूर के कोडनेम के तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवाई हमले सटीकता, सावधानी और संवेदनशीलता के साथ किए गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com