![अनुष्का शर्मा को बैक सीट पर बिठाकर विराट कोहली ने मुंबई की सड़कों पर खूब दौड़ाई स्कूटी, फैन्स बोले- सादगी देखो अनुष्का शर्मा को बैक सीट पर बिठाकर विराट कोहली ने मुंबई की सड़कों पर खूब दौड़ाई स्कूटी, फैन्स बोले- सादगी देखो](https://c.ndtvimg.com/2019-10/14ibmj1g_anushka-sharma-virat-kohli_625x300_31_October_19.jpg?downsize=773:435)
Anushka Sharma and Virat Kohli Scooty Ride: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भले ही बड़े पर्दे से दूर चल रही हों, लेकिन वह सुर्खियों में हर वक्त रहती हैं. अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली को अक्सर साथ में भी देखा जाता है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. जिसे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के फैंस खूब पसंद भी करते रहते हैं. अब एक बार फिर से यह स्टार कपल सुर्खियों में हैं. इस बार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली खास वजह से चर्चा में हैं. फैन्स उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और एक फैन ने लिखा है, सिम्पलिसिटी का लेवल.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में यह कपल स्कूटी ड्राइविंग का एन्जॉय करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में विराट कोहली स्कूटी चलाते और अनुष्का शर्मा उनके पीछे बैठी नजर आ रही हैं. विराट कोहली ग्रीन शर्ट और ब्लैक पैंट में, जबकि अनुष्का शर्मा पूरी ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों ने अपने चेहरे को ब्लैक कलर के हेलमेट के पूरा ढका हुआ है.
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. स्टार कपल के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'बेस्ट पावर कपल.' दूसरे फैन ने लिखा, 'राजा और रानी.' अन्य फैन ने लिखा, 'अच्छा तरीका है खुद को छुपाने का.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस ने वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है.
मुंबई: 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में ऋतिक रोशन ने दिये फोटो पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं