विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

अनुष्‍का शर्मा ने फैमली के साथ की वर्सोवा बीच की सफाई, देखें फोटो

अनुष्‍का शर्मा ने गुरुवार दोपहर को वर्सोवा बीच की सफाई की. यहां अनुष्‍का अकेले नहीं बल्कि उनके परिवार और टीम के सदस्‍यों ने भी उनके साथ मिलकर सफाई की.

अनुष्‍का शर्मा ने फैमली के साथ की वर्सोवा बीच की सफाई, देखें फोटो
अनुष्‍का शर्मा ने परिवार के साथ की बीच की सफाई.
नई दिल्‍ली: अनुष्‍का शर्मा अपनी फिल्‍मों में काफी बिजी हैं. पहले शाहरुख खान के साथ फिल्‍म 'जब हैरी मेट सेजल' और अब अपने प्रोडक्‍शन हाउस की फिल्‍म 'परी' की शूटिंग में बिजी इन दिनों कई इवेंट्स का भी हिस्‍सा बन रही हैं. लेकिन अपने इस सारे बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए अनुष्‍का गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा बीच पहुंच गईं, लेकिन किसी फिल्‍म प्रमोशन के लिए नहीं, बल्कि यहां साफ सफाई करने. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए कैंपेन स्‍वच्‍छ भारत अभियान से जुड़ी एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने गुरुवार दोपहर को वर्सोवा बीच की सफाई की. यहां अनुष्‍का अकेले नहीं बल्कि उनके परिवार और टीम के सदस्‍यों ने भी उनके साथ मिलकर सफाई की.

यह भी पढ़ें: अनुष्‍का शर्मा, आपकी 'परी' हॉरर है या थ्रिलर...? पोस्‍टर के साथ सामने आई रिलीज डेट

अनुष्‍का ने अपने सफाई करते कुछ फोटो शेयर किए हैं और इसके साथ एक लंबा पोस्‍ट शेयर किया है. अनुष्‍का ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी धरती हमारी माता है और अपने देश को साफ रखना हमारा फर्ज है. हर दिन हम अपने लिए कुछ न कुछ करते हैं, अपने आसपास सफाई की थोड़ी जागरूकता फैला कर हम अपने आसपास के माहौल को स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ्‍य बना सकते हैं. आज मैं सफाई अभियान के लिए वर्सोवा बीच पर अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ गई. इस बीच को साफ करते हुए जो खुशी मुझे महसूस हुई वह बहुत अलग थी. महात्‍मा गांधी जी के शब्‍दों में, ' किसी को ढरों उपदेश देने से अच्‍छा है थोड़ा सा काम ही किया जाए.' कृपया आप भी अपने हिस्‍से का योगदान दें.'
 


अनुष्‍का की फिल्‍मों की बात करें तो वह जल्‍द ही अपने होम प्रोडक्‍शन हाउस (क्लीन स्‍लेट फिल्‍म) की तीसरी फिल्‍म 'परी' ला रही हैं. अनुष्‍का के प्रोडक्‍शन हाउस में बनी पहली फिल्‍म 'एनएच 10' को काफी तारीफें मिली थीं, जबकि इसी साल अनुष्‍का की दूसरी फिल्‍म 'फिलौरी' रिलीज हुई थी. 'फिलौरी' में अनुष्‍का के साथ दिलजीत दोसांझ नजर आए थे और यह फिल्‍म सिनेमाघरों में ज्‍यादा कमाल नहीं दिखा सकी.

VIDEO: 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्‍स' की स्‍क्रीनिंग में विराट कोहली, अनुष्‍का शर्मा के साथ पहुंचे



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: