बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की रैली का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग बताते नजर आ रहे हैं कि उन्हें 500 रुपये की दिहाड़ी पर बुलाया गया है. बीजेपी (BJP) रैली का यह वीडियो शेयर कर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पार्टी पर निशाना साधा है, साथ ही ट्वीट भी किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अनुराग कश्यप ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि खुद पैसे देकर भीड़ इकट्ठा करते हैं.
गणेश आचार्य के खिलाफ दर्ज हुई FIR, महिला ने लगाया Porn वीडियो दिखाने का आरोप
खुद पैसे दे के भीड़ इकट्ठा करते हैं और इनको लगता सब इनके जैसे हैं । https://t.co/pBX0f4SnU3
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 28, 2020
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इस बीजेपी (BJP) रैली का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "खुद पैसे देकर भीड़ इकट्ठा करते हैं और इनको लगता है कि सब इनके जैसे ही हैं." बता दें कि कुछ दिन पहले शाहीन बाग से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि यहां धरना दे रहीं महिलाएं शिफ्ट के हिसाब से आती हैं और प्रत्येक शिफ्ट के लिए हर महिला को 500 रुपये का भी भुगतान किया जाता है. इस वीडियो को शेयर करने के लिए बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को एक करोड़ का मानहानी नोटिस भी भेजा गया था.
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया Video, बोले- नहीं नहीं ऐसा कैसे हो सकता है...
बता दें कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने ट्ववीट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अपने ट्वीट के जरिए वह समसामयिक मुद्दों पर जमकर रिएक्शन देते हैं, साथ ही लोगों पर निशाना भी साधते हैं. कई बार अपने ट्वीट की वजह से अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित 'घोस्ट स्टोरीज' (Ghost Stories) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस सीरीज को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं