बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसे लेकर खुद अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट किया था. वहीं, हाल ही में अनुराग कश्यप को लेकर उनके पूर्व असिस्टेंट जयदीप सरकार (Jaydeep Sarkar) ने भी खुलासा किया है. जयदीप सरकार ने बताया कि एक एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप से कास्टिंग के बदले काम मांगना चाहा था, जिसपर डायरेक्टर काफी उदास हो गए थे. इस बात को लेकर जयदीप सरकार ने ट्वीट पर ट्वीट भी किये हैं, जो सबका खूब ध्यान खींच रहे हैं.
She waited a while and then Anurag got done with a narration and agreed to meet her. The young actress probably assumed the only way to get the role was through the ‘casting couch'. She tried suggesting a few ‘favours' verbally.
— Jaydeep Sarkar (@sarkarjaydeep) September 20, 2020
जयदीप सरकार (Jaydeep Sarkar) ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के बारे में बात करते हुए लिखा, "वह कहानी बताने का यह बिल्कुल सही समय है. मैं 2004 में अनुराग कश्यप का असिस्टेंट था. हम गुलाल की कास्टिंग के लिए एक्टर्स से मुलाकात कर रहे थे. तभी एक यंग एक्ट्रेस, जो फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी, उसने अनुराग से मिलने की बात की. अनुराग भी अपना काम खत्म कर उससे मिलने के लिए तैयार हो गए. उस एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के जरिए ही काम मिलने को तरीका मान लिया. लेकिन जब अनुराग ने इस चीज को अनदेखा करना चाहा तो एक्ट्रेस ने साड़ी का पल्लू भी गिरा दिया."
I don't blame the woman! Many like her come into the industry, believing this is how you get cast in a movie. And that may even be true, much like in any other field of work.
— Jaydeep Sarkar (@sarkarjaydeep) September 20, 2020
But having worked with Anurag, especially in casting, the one thing I always observed was his absolute respect for women.
— Jaydeep Sarkar (@sarkarjaydeep) September 20, 2020
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को लेकर जयदीप (Jaydeep Sarkar) ने आगे लिखा, "इस बात पर अनुराग खड़े हुए और एक्ट्रेस से यह सब न करने का अनुरोध किया. उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि वह अगर रोल के लिए फिट होंगी तो वह फिल्म का हिस्सा जरूर बनेंगी. इस बात को कहकर अनुराग कमरे से बाहर चले गए. मैं यह सब देखकर हैरान रह गया. बाद में अनुराग ने मुझसे कहा कि यह सब देखकर वह हैरान रह गए कि युवा महिलाओं को लगता है कि काम मांगने का यह एकमात्र तरीका है, जिसे वह अपना सकती हैं." जयदीप ने आगे लिखा, "मैं उस महिला को दोष नहीं दे रहा हूं. उनके जैसे कई लोग इंडस्ट्री में आते हैं और यह मानते हैं कि इसी के जरिए वह फिल्मों में आ सकते हैं. और यह सच भी हो सकता है दूसरी फील्ड में. लेकिन अनुराग के साथ काम करके मैं यह सकता हूं कि कास्टिंग के मामले में वह महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं