बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर अकसर वीडियो डालते हैं और कई बार कोट भी लिखते हैं. अनुपम खेर ने हाल ही में एक कोट सोशल मीडिया पर डाला है. अनुपम खेर का यह ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रहा है. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट के जरिये सलाह दी है कि भरोसा सब पर कीजिए लेकिन सावधानी के साथ. इस तरह बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपने फैन्स को संदेश देते नजर आ रहे हैं.
भरोसा सब पर कीजिए,
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 20, 2019
लेकिन सावधानी के साथ
क्योंकि,
कभी कभी ख़ुद के दाँत भी,
जीब को काट लेते हैं।:)
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट किया, 'भरोसा सब पर कीजिए, लेकिन सावधानी के साथ, क्योंकि, कभी कभी खुद के दांत भी, जीब को काट लेते हैं.' अनुपम खेर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. अनुपम खेर के इस ट्वीट को खूब पढ़ा भी जा रहा है.
This is a farmer from Karnataka, India. I am sure he doesn't speak much of English. But the way & the attitude with which he is singing the @justinbieber song shows clearly his aptitude & zest for learning. Jai Ho to him & his celebration of life-spirit.#Baby2019 #Watsapp pic.twitter.com/iyxGqslAbl
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 18, 2019
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इससे पहले एक किसान का वीडियो शेयर किया जो जस्टिन बीबर के सॉन्ग 'बेबी' को गाता नजर आ रहा था. अनुपम खेर ने बताया था कि यह किसान कर्नाटक से है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह ज्यादा इंग्लिश बोल पाता होगा. लेकिन जिस अंदाज में वह जस्टिन बीबर का सॉन्ग गा रहा है, वह उसकी सीखने को लकरे दृढ़ इच्छा को दिखाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं