बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) अपने विचारों को लेकर खूब जाने जाते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करते हैं. उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती है. ऐसा ही हाल अनुभव सिन्हा के एक ट्वीट को लेकर देखने को मिल रहा है, जो उन्होंने कुछ ही देर पहले किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लोगों को अल्पसंख्यकों के आगे एक घुटने पर झुकने का चैलेंज दिया. डायरेक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं हिंदुस्तानियों को चैलेंज करता हूं कि एक तारीफ तय करो और देश के अल्पसंख्यकों के सामने एक घुटने पर झुक कर दिखाओ.
मैं हिंदुस्तानियों को challenge करता हूँ, एक तारीख़ तय करो और देश की minorities के सामने एक घुटने पे झुक के दिखाओ। करते हो #२अक्टूबर को? माफ़ी माँगते हैं इतने सालों की। Twitter FB से आगे निकलो।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 4, 2020
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) का यह ट्वीट सबका खूब ध्यान खींच रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने ट्वीट में अनुभव सिन्हा ने लिखा, "मैं हिंदुस्तानियों को चुनौती देता हूं कि एक तारीख तय करो और देश के अल्पसंख्यकों के सामने एक घुटने पर झुक कर दिखाओ. करते हो 2 अक्टूबर को? माफी मांगते हैं इतने सालों की. ट्विटर और फेसबुक से आगे निकलो." अनुभव सिन्हा ने इसके आगे एक ट्वीट और किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "सब को गिन रहा हूं. दलित, आदिवासी सब."
सब को गिन रहा हूँ। दलित, आदिवासी सब। https://t.co/R8lG2HkvDh
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 4, 2020
बता दें कि अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने विचारों को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फिल्मी दुनिया से जुड़े होने के बाद भी डायरेक्टर की समसामयिक मुद्दों पर बेहतरीन पकड़ है. उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्होंने 'थप्पड़' डायरेक्ट और प्रोड्यूस की थी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म ने पर्दे पर भी खूब धमाल मचाया था. इसके अलावा अनुभव सिन्हा 'आर्टिकल 15' और 'मुल्क' जैसी शानदार फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं