टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे काफी चर्चा में आईं थीं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ का गाना नाच मेरी लैना गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में अंकिता ब्लैक कलर की गाउन पहनकर जिस तरीके से डांस कर रही हैं उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के इस वीडियो में स्टेप्स काफी जबरदस्त लग रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, नाच मेरी लैला. बता दें, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Video) ने कुछ घंटे पहले इस वीडियो को शेयर किया है और अब तक इसे 80 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. टीवी की दुनिया में अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता सीरियल के जरिए कदम रखा था. इस सीरियल में अंकिता के साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं