विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

अंकित तिवारी का नया गाना 'जानिया' ने मचाया धूम, रिलीज होते ही लाखों में पहुचा व्यूज

म्यूजिक लेबल प्लेटफॉर्म ट्रेजर रिकॉर्ड्स ने अंकित तिवारी के साथ एक नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है. उनके नए गाने "जानिया" में दो नए चेहरे नवनीत मलिक और अनीशा पाहुजा हैं और उनके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है.

अंकित तिवारी का नया गाना 'जानिया' ने मचाया धूम, रिलीज होते ही लाखों में पहुचा व्यूज
अंकित तिवारी का नया गाना 'जानिया' ने मचाया धूम
नई दिल्ली:

म्यूजिक लेबल प्लेटफॉर्म ट्रेजर रिकॉर्ड्स ने अंकित तिवारी के साथ एक नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है. उनके नए गाने "जानिया" में दो नए चेहरे नवनीत मलिक और अनीशा पाहुजा हैं और उनके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है. संगीत वीडियो के निर्देशक उद्योग के जाने-माने सिद्धांत सचदेव हैं, गाना सिद्धार्थ गौबा द्वारा लिखा गया  हैं. इसे आईसीओएनवाईके द्वारा संगीतबद्ध किया गया है और ट्रेजर रिकॉर्ड्स के बैनर तले निर्मित किया गया है. एक कलाकार के रूप में अंकित तिवारी हमेशा अपने फैंस को बेस्ट संगीत देने की कोशिश करते हैं. 

इस गाने को लेकर अंकित तिवारी ने कहा, "एक गायक के रूप में अपने दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने के लिए तत्पर है.  मैं अपने सहस्राब्दी और पीढ़ी के श्रोताओं के लिए ट्रेजर रिकॉर्ड्स के साथ अपने नए गीत को लॉन्च कर के खुश हूं. इस गाने को रिकॉर्ड करने का अनुभव अच्छा रहा. 

वहीं गाने के निर्देशक सिद्धांत सचदेव ने कहा, "जानिया के साथ रोमांस का एक नया माहौल बनाने के लिए मुझे पल-पल की प्रेम कहानियों के अपने क्षेत्र से बाहर निकलने में बहुत मजा आया."मुख्य कलाकार नवनीत मल्लिक और अनीशा पाहूजा सहित पूरी टीम ने शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया. शूटिंग के अंत में पूरी टीम एक साथ काम करने वाले एक बड़े परिवार में तब्दील हो गई थी, जो बहुत ही जबरदस्त था.

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com