फिल्मी सितारों फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. कई बार कलाकारों को अपने खराब विज्ञापन की वजह से लोगों की आलोचना का भी सामना करना पड़ता है. अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन को कई बार पान मसाला का विज्ञापन करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब इन सभी कलाकारों के लिए अनिल कपूर सबक बन गए हैं. उन्होंने पान मसाला ब्रांड बिना कुछ सोचे-समझे ठुकरा दिया है. इसके लिए अनिल कपूर को अच्छी-खासी मोटी रकम ऑफर हुई थी.
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो अनिल कपूर ने एक पान मसाला ब्रांड से 10 करोड़ रुपये के भारी भरकम विज्ञापन सौदे को ठुकरा दिया है. दिग्गज एक्टर ने यह साफ किया कि ऐसे उत्पादों का प्रचार करना एक मनोरंजनकर्ता और रोल मॉडल के रूप में उनके मूल्यों के अनुरूप नहीं है. अनिल कपूर के एक करीबी सूत्र ने कहा है कि एक मशहूर पान मसाला कंपनी ने उन्हें एक अच्छा ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. वह अपने फैंस के लिए काफी जिम्मेदारी महसूस करते हैं और ऐसे उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए तैयार नहीं हैं जो सार्वजनिक स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव डाल सकते हैं, चाहे इसके लिए उन्हें कितना भी भुगतान क्यों न करना पड़े.
अनिल कपूर से पहले आर माधवन ने भी पान पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन करने से मना किया था. बीते अगस्त को एक्टर को एक पान मसाला ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए बड़ी रकम की पेशकश की गई थी. हालांकि, आर माधवन ने अपने व्यक्तित्व के प्रति सच्चे रहते हुए और दर्शकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं