
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 अप्रैल को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. जैसे ही यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर इंटरनेट पर फैली, फिल्मी जगत के कई सितारे कपूर परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए निर्मल के मुंबई स्थित आवास पर पहुंचे. फिल्म निर्माता करण जौहर, दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, तब्बू, रवीना टंडन, राशा थडानी, अनन्या पांडे, सुहाना खान को अनिल कपूर की मां के घर श्रद्धांजलि देने के लिए देखा गया. इसके अलावा, निर्देशक राजकुमार संतोषी और अनीस बज्मी भी अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर पहुंचते नजर आए.
मशहूर लेखक जावेद अख्तर, रूमी जाफरी और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी भी निर्मल के आवास से बाहर आते देखे गए. जान्हवी कपूर, उनके कथित प्रेमी शिखर पहाड़िया, शनाया कपूर और अंशुला कपूर को भी कपूर खानदान के अन्य सदस्यों के साथ परिसर में देखा गया.




रिपोर्ट्स की मानें तो निर्मल का अंतिम संस्कार 3 मई यानी आज मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर होगा. हालांकि, परिवार के सदस्यों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


गौरतलब है कि निर्मल की शादी जाने-माने फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर से हुई थी. उनके तीन बेटे- बोनी, अनिल और संजय और बेटी रीना मारवाह हैं, जिनकी शादी नोएडा में एएएफटी के संस्थापक संदीप मारवाह से हुई है. वह अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, हर्षवर्धन कपूर, शनाया कपूर और मोहित मारवाह की दादी भी हैं.




निर्मल ने सितंबर 2024 में अपना 90वां जन्मदिन मनाया और अनिल, बोनी और संजय ने अपनी मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनके साथ कुछ अनदेखी पारिवारिक तस्वीरें भी शेयर कीं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं