बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले अनन्या पांडे के एक डांस वीडियो ने धूम मचा रखी है. इस वीडियो में वो 'अंखियों से गोली मारे' (Ankhiyon Se Goli Mare) गाने पर डांस कर रही हैं. अनन्या पांडे इस वीडियो में कमाल का डांस कर रही हैं. लोगों को उनका यह वीडियो कापी पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो पर अनन्या पांडे (Ananya Panday Dance Video) के फैन्स अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
रानू मंडल संग सेल्फी चाहती थी यह फैन, इंटरनेट सेंसेशन ने यूं किया इग्नोर- देखें Video
अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उनके वीडियो को अभी तक 21 लाख 42 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अन्नया पांडे के वीडियो इससे पहले भी वायरल हुए थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू टाइगर श्रॉफ के अपोडिट किया था. दोनों 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में नजर आए थे. इस फिल्म से तारा सूतारिया ने भी डेब्यू किया था.
बता दें कि बॉलीवुड में 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) अनन्या पांडे (Ananya Panday) की दूसरी फिल्म है, जिसमें उनके साथ कार्तिक (Kartik Aaryan) आर्यन और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है यह फिल्म 1978 में आई पति पत्नी और वो का रीमेक है. मुदस्सर अजीज के निर्देशन में तैयार हो रही इस फिल्म के निर्माता रेणू रवि चोपड़ा हैं. 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) के अलावा अनन्या पांडे जल्द ही खाली पीली में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ इशान खट्टर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं