सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइडेट हैं बीते दिनों दोनों का फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. फैंस और सेलेब्स दोनों को जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं प्रग्नेंसी की घोषणा के बाद हाल ही में कपल पब्लिक एरिया में स्पॉट हुए हैं. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी साथ खड़े दिखाई दिए.
आनंद आहूजा ने खोला नया शूज़ ब्रॉन्ड
बता दें कि आनंद आहूजा ने नए ब्रॉन्ड की लॉन्चिंग की है. इस ओपनिंग में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर समेत कई परिवार के लोग शामिल थे. बता दें कि यह एक शूज़ ब्रॉन्ड है. इस शानदार ओपनिंग में सोनम कपूर रॉयल ब्लू कलर से ऑफिशियल सूट में नजर आईं. उनका चेहरा खुशी से ग्लो कर रहा है.
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं सोनम
सोनम कपूर ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं. जहां वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों पर फैंस के लगातार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितनी प्यरी दिख रही हो आप. तो दूसरे ने लिखा आप बेहद कूल मॉम बनोगी. बता दें कि इंटरनेट पर यह तस्वीरें धूम मचा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं