विज्ञापन

इन खूंखार विलेन को देखने के लिए सिनेमाघर की खिड़कियों पर लग जाती थी भीड़, पांचवें वाले को पहचानने में तो छूट जाएंगे पसीने

बॉलीवुड के विलेन की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें सभी एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को देखकर लोग बहुत खुश हो रहे हैं. इन्हें देखकर पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा.

इन खूंखार विलेन को देखने के लिए सिनेमाघर की खिड़कियों पर लग जाती थी भीड़, पांचवें वाले को पहचानने में तो छूट जाएंगे पसीने
जब एक साथ नज़र आए थे बॉलीवुड के खूंखार विलेन, इन्हें पहचाना क्या
नई दिल्ली:

पुराने जमाने के सेलेब्स की बात ही कुछ और थी. वो अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर देते थे. अगर वो हीरो का किरदार निभाते थे तो लोग उन्हीं में खो जाते थे और अगर विलेन का रोल भी इतनी शिद्दत से निभाते थे कि लोग उनसे नफरत करने लगते थे. ये ही खासियत होती थी उस समय के एक्टर में. बॉलीवुड के विलेन की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें सभी एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को देखकर लोग बहुत खुश हो रहे हैं. इन्हें देखकर पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा. आइए आपको बताते हैं इस फोटो में कौन-कौन से एक्टर हैं.

एक फ्रेम में आए साथ
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो की बात करें तो इसमें अमरीश पुरी, रंजीत, डैनी डेंजोंगप्पा, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद और तेज सपरु नजर आ रहे हैं. सारे के सारे सेम पोज करते हुए अंगुली कैमरे की तरफ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. वो इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

लोगों को याद आए पुराने दिन
कई लोग इन सितारों को पहचान नहीं पा रहे हैं तो कुछ इन पर कमेंट करके बता रहे हैं कि कौन से सितारे हैं. एक ने लिखा-तेज सप्रू, रज़ा मुराद, प्रेम चोपड़ा, डैनी डेन्जोंगपा, रंजीत, अमरीश पुरी. वहीं कुछ लोग ये फोटो ढाल फिल्म का बता रहे हैं. इस पुराने फोटो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

अमरीश पुरी कह चुके हैं अलविदा
अब अगर आप इन एक्टर्स को देखेंगे को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि सभी अच्छा खासी उम्र के हो चुके हैं. वहीं अमरीश पुरी इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. अमरीश पुरी 2005 में ही इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. उनका निधन ब्रेन ट्यूमर की वजह से हुआ था. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com