विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2022

आम्रपाली दुबे ने अयोध्या के कॉलेज में जमकर किया डांस, दर्शकों ने भी खूब मचाया हंगामा

आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह कई फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं. आम्रपाली दुबे की यूपी और बिहार में काफी फैन फॉलोइंग है.

आम्रपाली दुबे ने अयोध्या के कॉलेज में जमकर किया डांस, दर्शकों ने भी खूब मचाया हंगामा
आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सामने आया है
नई दिल्ली:

आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह कई फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं. आम्रपाली दुबे की यूपी और बिहार में काफी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इस बीच आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शानदार अंदाज में ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि वीडियो में अभिनेत्री के फैंस की भीड़ भी दिखाई दे रही है.

आम्रपाली दुबे ने इस वीडियो को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आम्रपाली दुबे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह एक स्टेज पर खड़ी दिखाई दे रही हैं. वहीं स्टेज के सामने आम्रपाली दुबे के ढेर सारे फैंस की भीड़ नजर आ रही है.

अभिनेत्री का यह वीडियो अयोध्या के एक कॉलेज का है. वीडियो में वह 'पतली कमरिया मोर' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ आम्रपाली दुबे ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज अयोध्या में फिल्म विवाह 3 की शूटिंग करते समय इतना प्यार मिला. मेरे पसंदीदा प्रदीप पांडे चिंटू जी को वीडियो क्रेडिट करने के लिए धन्यवाद.' सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com