विज्ञापन

Holi Geet: होली पर निरहुआ ने खराब किया आम्रपाली दुबे का मूड, महंगी पड़ी होली की ठिठोली- वीडियो ढाई करोड़ के पार

Holi Gana: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट है. उनका होली सॉन्ग 'रंग डलबा त देहब रजार गारी' होली के मौके पर खूब सुना जाता है.

Holi Geet: होली पर निरहुआ ने खराब किया आम्रपाली दुबे का मूड, महंगी पड़ी होली की ठिठोली- वीडियो ढाई करोड़ के पार
Holi Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का होली सॉन्ग
नई दिल्ली:

भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की सबसे मशहूर जोड़ी भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) के होली सॉन्ग होली के मौके पर खूब धूम मचाते हैं. ऐसा ही एक गाना है जो होली पर खूब सुना जाता है और इस पर खूब डांस भी किया जाता है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ऐसा ही एक होली सॉन्ग 'रंग डलबा त देहब रजार गारी (Rang Dalba T Dehab Hajar Gaari)' है. जिसे खूब पसंद किया जाता है और इसमें प्रेमी प्रेमिका की होली के मौके पर नोकझोंक बहुत ही मजेदार है और होसी की ठिठोली भी है.

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के होली सॉन्ग (Holi Sonh) 'रंग डलबा त देहब रजार गारी' को यूट्यूब पर दो करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है. इस भोजपुरी होली सॉन्ग को निरहुआ और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है, जबकि आशीष वर्मा ने इसका म्यूजिक दिया है.

होली गीत (Holi Geet) ही नहीं फिल्मों में भी आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में एक साथ दी हैं. निरहुआ ने 2005 में लगातार 5 सुपरहिट फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और वे बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. वहीं, आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत एक डॉक्टर बनने के ख्वाब के साथ की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: