
बिग बी के ट्विटर पर 1 करोड़ 65 लाख फॉलोअर्स हैं
नई दिल्ली:
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी है कि पिछले एक साल से उन्हें गंदे और आपत्तिजनक SMS भेजे जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को यह सभी संदेश पुलिस के हवाले कर दिए हैं।
दरअसल बिग बी ने सोमवार को जब अपने ट्विटर अकाउंट में लॉगिन किया तो उन्हें पता चला कि वे 'सेक्स साइट्स' को फॉलो कर रहे हैं। तब उन्हें आशंका हुई कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद बच्चन ने अपने फैन्स को इसके प्रति अलर्ट किया।
बच्चन ने लिखा, ' ओह, मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है! मेरी फॉलोइंग में सेक्स साइट्स को जोड़ दिया गया है! यह किसने किया है, किसी अन्य के लिए यह सब करो, मुझे इसकी जरूरत नहीं है!'
हालांकि लगता है कि अब उन्होंने इन आपत्तिजनक साइट्स को अपने द्वारा फॉलो किए जाने वाले 984 अकाउंट में से निकाल दिया है।
72 साल के अमिताभ सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं। ट्विटर पर उनके फॉलोवर 1 करोड़ से भी ज्यादा है। इसके साथ ही पूरे बॉलीवुड में वे ट्विटर और फेसबुक पर सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं और अपना ब्लॉग भी चलाते हैं। बिग बी ट्विटर पर मई 2010 से हैं।
T 1980 - OKAAY .. !! Plot thickens ! Had been getting several really dirty abusive sms for a year .. just handed all of them to the POLICE !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 31, 2015
दरअसल बिग बी ने सोमवार को जब अपने ट्विटर अकाउंट में लॉगिन किया तो उन्हें पता चला कि वे 'सेक्स साइट्स' को फॉलो कर रहे हैं। तब उन्हें आशंका हुई कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद बच्चन ने अपने फैन्स को इसके प्रति अलर्ट किया।
बच्चन ने लिखा, ' ओह, मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है! मेरी फॉलोइंग में सेक्स साइट्स को जोड़ दिया गया है! यह किसने किया है, किसी अन्य के लिए यह सब करो, मुझे इसकी जरूरत नहीं है!'
T 1980 -WHOA !..My Twitter handle hacked ! Sex sites planted as 'following' ! Whoever did this, try someone else, buddy, I don't need this !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 31, 2015
हालांकि लगता है कि अब उन्होंने इन आपत्तिजनक साइट्स को अपने द्वारा फॉलो किए जाने वाले 984 अकाउंट में से निकाल दिया है।
72 साल के अमिताभ सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं। ट्विटर पर उनके फॉलोवर 1 करोड़ से भी ज्यादा है। इसके साथ ही पूरे बॉलीवुड में वे ट्विटर और फेसबुक पर सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं और अपना ब्लॉग भी चलाते हैं। बिग बी ट्विटर पर मई 2010 से हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, बिग बी, अमिताभ का ट्विटर खाता, बॉलीवुड, हैकिंग, Amitabh Bacchan, Big B, Amithab's Twitter Account, Bollywood, Hacking