विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

पिछले एक साल से बिग बी को भेजे जा रहे हैं आपत्तिजनक SMS

पिछले एक साल से बिग बी को भेजे जा रहे हैं आपत्तिजनक SMS
बिग बी के ट्विटर पर 1 करोड़ 65 लाख फॉलोअर्स हैं
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी है कि पिछले एक साल से उन्हें गंदे और आपत्तिजनक SMS भेजे जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को यह सभी संदेश पुलिस के हवाले कर दिए हैं।
 
दरअसल बिग बी ने सोमवार को जब अपने ट्विटर अकाउंट में लॉगिन किया तो उन्हें पता चला कि वे 'सेक्स साइट्स' को फॉलो कर रहे हैं। तब उन्हें आशंका हुई कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद बच्चन ने अपने फैन्स को इसके प्रति अलर्ट किया।

बच्चन ने लिखा, ' ओह, मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है! मेरी फॉलोइंग में सेक्स साइट्स को जोड़ दिया गया है! यह किसने किया है, किसी अन्य के लिए यह सब करो, मुझे इसकी जरूरत नहीं है!'
 
हालांकि लगता है कि अब उन्होंने इन आपत्तिजनक साइट्स को अपने द्वारा फॉलो किए जाने वाले 984 अकाउंट में से निकाल दिया है।

72 साल के अमिताभ सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं। ट्विटर पर उनके फॉलोवर 1 करोड़ से भी ज्यादा है। इसके साथ ही पूरे बॉलीवुड में वे ट्विटर और फेसबुक पर सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं और अपना ब्लॉग भी चलाते हैं। बिग बी ट्विटर पर मई 2010 से हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, बिग बी, अमिताभ का ट्विटर खाता, बॉलीवुड, हैकिंग, Amitabh Bacchan, Big B, Amithab's Twitter Account, Bollywood, Hacking