![अमिताभ बच्चन ने बांधे KBC कंटेस्टेंट के जूते के फीते, इंप्रेस हुए फैन्स बोले - मेरे साथ ऐसा होता तो कभी जूते नहीं उतारता अमिताभ बच्चन ने बांधे KBC कंटेस्टेंट के जूते के फीते, इंप्रेस हुए फैन्स बोले - मेरे साथ ऐसा होता तो कभी जूते नहीं उतारता](https://c.ndtvimg.com/2025-02/jbfel2vo_big-b_625x300_08_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
अमिताभ बच्चन जो फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16 की मेजबानी कर रहे हैं ने एक कंटेस्टेंट के जूते के फीते बांधकर अपने फैन्स का दिल जीत लिया. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी क्लिप पोस्ट की जिसमें अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर एक यंग कंटेस्टेंट के जूते के फीते बांधने की पेशकश कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत छोटी लड़की के अपने जूते के फीते बांधने से होती है. जब अमिताभ उसके पास जाते हैं तो उन्होंने कहा, "खुल गया? लेस खुल गया? हम बांध दे?" इस पर लड़की ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "हां चलेगा." जैसे ही अमिताभ उसके जूतों के फीते ठीक करने के लिए आगे आए, उसने उन्हें खोल दिया, जिससे अमिताभ ने सवाल किया, "आरे बांधा था काहे खोल रही हैं फिर से?"
इस पर लड़की ने उनकी तरफ इशारा किया और मुस्कुराई. अमिताभ ने कहा, "हम बांधेंगे?" जूतों के फीते बांधते हुए उन्होंने कहा, "इसमें पहले से ही गड़बड़ है." जूतों के फीते बांधने के बाद लड़की ने कहा कि यह फिर कभी नहीं खुलेंगे. इस पर अमिताभ ने कहा कि पहले तो जूतों के फीते बांधने में ही गलती हो गई थी. "हमने तो ऊपर ऊपर से ऐसे ही बांध दिया है."
अमिताभ के जूतों के फीते बांधने पर फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
क्लिप के आखिर में अमिताभ लड़की को चिढ़ाते नजर आते हैं. कैप्शन में लिखा था, "अगर एबी हमारे फीते बांधते तो हम भी कभी न खोलते. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक फैन्स ने कहा, "क्या हिम्मत है बच्चे का."
एक कमेंट में लिखा था, "आपके इसी बर्ताव के कारण आप पूरी दुनिया में मशहूर हैं, आप किसी को बड़ा या छोटा नहीं समझते, आप सभी को प्यार देते हैं, भगवान आपको बहुत खुश रखे." एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "बच्ची के लिए क्या पल था, वह इसे जीवन भर याद रखेगी. अमिताभ बच्चन ने उसके जूतों के फीते बांधे." एक ने लिखा, "प्यारी लड़की." केबीसी 16 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 9 बजे प्रसारित होता है और सोनीलिव पर भी स्ट्रीम होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं