
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अमिताभ ट्विटर के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. हाल ही में, बिग बी (Big B) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक पालतू डॉगी सोते हुए छोटे बच्चे को कंबल से ढकता नजर आ रहा है. इसे देख खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैरान रह गए और इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'आखिर यह ऐसा कर कैसे सकता है.'
how do they do this https://t.co/jypZJA6xwo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 8, 2019
????
— LARA.Si Bent Maria (@LARASi19) October 8, 2019
صبااااااااااااحوووو pic.twitter.com/Fcj8nCPZcT
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने सिर्फ एक नहीं बल्कि कई और भी मजेदार वीडियो (Viral Video) शेयर किए हैं. अमिताभ बच्चन के इन सभी वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
So nice! pic.twitter.com/vz10rWX8sn
— Figen.. (@TheFigensezgin) October 8, 2019
via @Muscogi
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) शो से धमाल मचा रहे हैं. शो को होस्ट करने के साथ ही वो प्रतियोगियों से भी बातचीत करते हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dada Shaheb Falke Award) से नवाजा जाएगा. इसकी जानकारी खुद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी थी. इन सबसे अलग अमिताभ बच्चन जल्द ही कई बॉलीवुड फिल्मों के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो सिताबो' में नजर आने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं