Viral Video: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किए इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एथलीट दौड़ लगा रहे हैं, तभी उन्हें कवर कर रहा कैमरामैन उनसे भी तेज दौड़ता हुआ एंडिंग प्वाइंट पर पहुंच जाता है. कैमरामैन इतना तेज दौड़ता हुआ धावकों को कवर करता है कि उसे पता ही नहीं चलता कि रेस का असली विनर वो खुद बन जाता है. अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
camera man ko .. https://t.co/0j2DhgzqSH
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 4 अक्तूबर 2019
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अशोक मिस्त्री के नाम से शेयर किए इस वीडियो पर रिएक्शन भी दिया है. इस वीडियो को शेयर कर पूछा गया था: "बताओ पहला इनाम किसको मिलना चाहिए खिलाड़ी को या कैमरामैन को..." अमिताभ बच्चन ने फिर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कैमरामैन को. इस वीडियो पर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
नेहा कक्कड़ के नए सॉन्ग का YouTube पर तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही कई बॉलीवुड फिल्मों के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' प्रमुख रूप से शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं