बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वह अकसर सोशल मीडिया (Social Media) पर कविताएं, विचार, फोटो और वीडियो साझा कर फैंस से जुड़े रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक विचार साझा किया है, जिसमें उन्होंने जीवन से जुड़ा कड़वा सच बताया है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में एक भुट्टे की फोटो शेयर करते हुए लिखा- जिंदगी में कीमत बढ़ानी है, तो तपना पड़ेगा. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
T 3644 - "जिंदगी में कीमत बढ़ानी है, तो तपना पड़ेगा ..!!" ~ Ef Am pic.twitter.com/xIYsGWKTrE
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 30, 2020
अमिताभ (Amitabh Bachchan) के इस ट्वीट में एक तरफ कच्चा भुट्टा है और एक तरफ पका हुआ भुट्टा है. कच्चे भुट्टा की कीमत 5 रुपये और पके हुए भुट्टे की कीमत 20 रुपये. अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट के जरिए लोगों को यह सीख देना चाहते हैं कि आप आप खुद पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेंगे और खुद को काबिल बनाएंगे तब ही आपकी कीमत बढ़ेगी.
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बीते 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके फैंस ने जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए खूब प्रार्थनाएं भी की थीं. एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में बिजी हैं. कोरोना के बीच सभी सावधानियों को बरतते हुए केबीसी की शूटिंग शुरू कर दी गई है. इससे इतर अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाले हैं. झुंड में जहां बिगबी एक कोच की भूमिका अदा करेंगे तो वहीं चेहरे में वह इमरान हाशमी के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं