बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. सूचना और प्रसारण मंत्री ने यह जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आम राय से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम चुना गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों के लिए मनोरंजन और प्रेरणा दी है, उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है. पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुश है. उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.' अमिताभ बच्चन को यह अवॉर्ड साल 2018 के लिए मिला है.
The legend Amitabh Bachchan who entertained and inspired for 2 generations has been selected unanimously for #DadaSahabPhalke award. The entire country and international community is happy. My heartiest Congratulations to him.@narendramodi @SrBachchan pic.twitter.com/obzObHsbLk
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 24, 2019
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल 'बिग बी' सोनी टीवी के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं. केबीसी के ज़रिये अमिताभ बच्चन ने सिर्फ़ प्रतियोगियों के ख़्वाब पूरे कर रहे हैं बल्कि बहुत ही दिलचस्प बातें भी कर रहे हैं. इस तरह शो के ज़रिये फ़ैन्स का दिल जीत रहे हैं. इसके अलावा उनकी आने वाली फ़िल्मों में गुलाबो सिताबो, झुंड और चेहरे शामिल हैं. सभी फ़िल्मों में वे एकदम अलग अंदाज में नज़र आएंगे.
Dadasaheb Phalke Award Winnner List
नाम साल
देविका रानी 1969
वीरेंद्र नाथ सरकार 1970
पृथ्वीराज कपूर 1971
पंकज मलिक 1972
रूबी मायर्स (सुलोचना) 1973
बोमीरेड्डी नरसिम्हा राव 1974
धीरेंद्र नाथ गांगुली 1975
कन्नन देवी 1976
नितिन बोस 1977
रायचंद बोड़ाल 1978
सोहराब मोदी 1979
जयराज 1980
नौशाद 1981
एल वी प्रसाद 1982
दुर्गा खोटे 1983
सत्यजीत रे 1984
वी शांताराम 1985
बी नागी रेड्डी 1986
राज कपूर 1987
अशोक कुमार 1988
लता मंगेशकर 1989
अक्किनेनी नागेश्वर राव 1990
भालजी पेंढारकर 1991
भूपेन हजारिका 1992
मजरूह सुल्तानपुरी 1993
दिलीप कुमार 1994
राजकुमार (कन्नड़) 1995
शिवाजी गणेशन 1996
कवि प्रदीप 1997
बीआर चोपड़ा 1998
ऋषिकेश मुखर्जी 1999
आशा भोंसले 2000
यश चोपड़ा 2001
देव आनंद 2002
मृणाल सेन 2003
अदूर गोपलकृष्णन 2004
श्याम बेनेगल 2005
तपन सिन्हा 2006
मन्ना डे 2007
वी के मूर्ति 2008
डी रामानायडू 2009
के बालाचंदर 2010
सौमित्र चटर्जी 2011
प्राण 2012
गुलजार 2013
शशि कपूर 2014
मनोज कुमार 2015
के विश्वनाथ 2016
विनोद खन्ना 2017
अमिताभ बच्चन 2018
देखें Video-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं