विज्ञापन

अमिताभ बच्चन ने बताया, पहली पत्नी की मौत के बाद पिता हरिवंश राय बच्चन की कैसे हुई थी मां तेजी बच्चन से मुलाकात

अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी का श्यामा बच्चन का टीबी से निधन हो गया था. उनकी दूसरी पत्नी तेजी बच्चन हैं, जिन्होंने अमिताभ और उनके भाई अजिताभ बच्चन को जन्म दिया. 

अमिताभ बच्चन ने बताया, पहली पत्नी की मौत के बाद पिता हरिवंश राय बच्चन की कैसे हुई थी मां तेजी बच्चन से मुलाकात
अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की दूसरी पत्नी से यूं हुई थी मुलाकात
नई दिल्ली:

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अक्सर सोनी टीवी के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनलाइफ के किस्से सुनाते रहते हैं. उनके बर्थडे स्पेशल कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक एपिसोड में आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान पहुंचे थे. जहां उनकी जया बच्चन से शादी का वेडिंग कार्ड सामने आया था तो वहीं शोले एक्टर ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के पहली पत्नी श्यामा बच्चन के निधन के बाद मां तेजी बच्चन से पहली मुलाकात का जिक्र किया. यह किस्सा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. 

अमिताभ बच्चन ने शो में कहा, मेरे पिता की पहली पत्नी गुजर चुकी हैं. उसके बाद वो गंभीर स्थिति में चले गए. बहुत डिप्रेस्ड स्टेट में थे और और जितनी भी कविता उन्होंने लिखा, उस जमाने में बहुत डार्क थीं. बहुत दुख के साथ भरी हुई थी. कुछ वर्षों के बाद वो कवि सम्मेलन करते थे ताकि कुछ पैसे मिल जाते थे. उनके बरेली में एक दोस्त थे, जिन्होंने मिलने का न्योता भेजा. मेरे पिता उनसे मिलने गए. डिनर के दौरान उन्होंने एक कविता सुनाने को कहा. लेकिन जैसे ही वह शुरू करने वाले थे उनके दोस्त की वाइफ ने तेजी को बुलाया. 

आगे उन्होंने कहा, वहां वह उनसे मिले. मेरे पिता की कविता क्या करु संवेदना लेकर तुम्हारी, को  मेरी मां ने चुपचाप सुना. उनकी आखों में आंसू आ गए और तब उनके दोस्त दोनों को कमरे में अकेला छोड़कर बाहर आ गए. कुछ देर बाद फूलों की माला लेकर उनके दोस्त आए और और उसे पहनाने के लिए कहा. यही वह दिन था जब उसने तय किया कि वह उसकी जीवन साथी होगी."  

गौरतलब है कि प्रसिद्ध भारतीय कवि हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी श्यामा बच्चन, जिनसे उन्होंने 1926 में विवाह किया था, का 1932 में तपेदिक (टीबी) के कारण निधन हो गया. 1941 में हरिवंश राय ने तेजी बच्चन से शादी की और कपल के 1942 में अमिताभ बच्चन और 1947 में अजिताभ बच्चन दो बेटों जन्में. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: