बॉलीवुड के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा तथा पोती आराध्या के लिए जीवन की सीख देने वाली पोस्ट लिखते रहते हैं, जो आमतौर पर वायरल भी हो जाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने हर हिन्दुस्तानी को बताने की कोशिश की है कि केक काटकर और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना देश की सभ्यता नहीं है. 'बिग बी' ने कुछ ही घंटे पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखी पोस्ट में कहा कि 'हैप्पी बर्थडे' मनाने की परम्परा अंग्रेज़ हमारे देश में छोड़ गए थे, लेकिन हिन्दुस्तानी आज तक उसके गुलाम बने हुए हैं.
'कौन बनेगा करोड़पति 10' का हुआ आगाज, बनना है करोड़पति तो करने होंगे ये काम
जब अमिताभ बच्चन के बच्चों ने मांगा था जैकी श्रॉफ से ऑटोग्राफ, शेयर किया किस्साT 2816 - अंग्रेज़ Happy Birthday की प्रथा छोड़ गए और हम अभी भी उसके ग़ुलाम हैं ! ये cake क्यूँ ? ये candle क्यूँ ? ये फूँक कर बुझाना क्यूँ ? हमारी सभ्यता में दीप प्रज्वलित करते हैं ; ये उसे फूँक कर बुझाने को कहते हैं ! और ये गाना क्यूँ ! ये गाइए : वर्ष नव, हर्ष नव ...
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2018
यही नहीं, '102 नॉट आउट' के नायक ने सवाल किया कि भारतीय लोग जन्मदिन के मौके पर अंग्रेज़ी गीत'Happy birthday to you' क्यों गाते हैं... उन्होंने जन्मदिन के अवसर पर गाने के लिए एक गीत का सुझाव भी दिया... अमिताभ बच्चन ने सलाह दी है कि भारतीयों को यह गीत गाना चाहिए, "वर्ष नव, हर्ष नव..." उन्होंने ट्विटर पर बताया कि यह उनके पिता तथा जाने-माने कवि हरिवंशराय बच्चन का लिखा गीत है, जो हर जन्मदिन पर उनके परिवार में गाया जाता है...
T 2816 - https://t.co/OtIRSAXVqe .. Babuji की का ये गीत , हर जन्म दिवस पे गया जाता है हमारे घर में ; ये "Happy Birthday to you" गीत क्यूँ ? pic.twitter.com/Bxnxwtfv2O
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2018
'सूर्यवंशम' के 19 साल: री-ट्वीट करने पर फंसे अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर उड़ा मजाक
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं, जिनमें प्रशंसकों को उनकी कही बात सही लग रही है...
जन्मदिन पर , Cake की जगह खीर निसंदेह होना चाहिए !
— Amit Dutta (@MMaster_minDD) May 24, 2018
वाह ! वो भी उत्तम है । साथ में बादाम और किशमिश हो जाए तो मज़ा चौगुना
— Amit Dutta (@MMaster_minDD) May 24, 2018
अमिताभ बच्चन संग सेल्फी खिंचवाने के लिए इतनी दीवानी हो गई ये एक्ट्रेस, बार-बार कर रही थी कुछ ऐसाVIDEO: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर से खास मुलाकात...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...और भजन कीर्तन का प्रोग्राम भी होता है , सुंदर कांड का पाठ भी
— ABHISHEK KR MISHRA (@itsAKM005) May 24, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं