
नई दिल्ली:
अमिताभ बच्चन को कई देशों के राजदूतों से मिलने के लिए निमंत्रित किया गया है और महानायक इस बात को लेकर सम्मानित महसूस करते हैं कि सिनेमा देशों को साथ ला सकता है. अमिताभ ने शनिवार को ट्वीट किया, फ्रांस के राजदूत ने मुझे एक बैले प्रस्तुति 'बोन्जोर इंडिया' में आमंत्रित किया है. अमेरिकी महावाणिज्य दूत ने मुझे पूर्व राजदूत से मिलने के लिए चाय पर बुलाया है.
'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग जल्द होगी शुरू, करण जौहर ने स्टार्स के नामों का किया खुलासा
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि पाकिस्तान, इजरायल, आस्ट्रेलिया और जापान के महावाणिज्य दूत/राजदूत आएंगे और शिष्टाचार मुलाकात होगी. सम्मानित महसूस करता हूं कि सिनेमा देशों को साथ लाता है. फिल्मों की बात करें तो अमिताभ की झोली में फिलहाल तीन फिल्में 'ब्रह्मास्त्र', '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' हैं.
VIDEO: डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान
(इनपुट आईएएनएस से)
'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग जल्द होगी शुरू, करण जौहर ने स्टार्स के नामों का किया खुलासा
T 2531 - French Ambassador invites me to Bonjour India a Ballet performance .. American Con Gen invites me for tea to meet ex Ambassador .. Ambassadors/ Con Gen of Japan, Australia, Israel and Pakistan visit and pay social calls .. honoured that Cinema brings nations together .. pic.twitter.com/nr870Z0Oms
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2018
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि पाकिस्तान, इजरायल, आस्ट्रेलिया और जापान के महावाणिज्य दूत/राजदूत आएंगे और शिष्टाचार मुलाकात होगी. सम्मानित महसूस करता हूं कि सिनेमा देशों को साथ लाता है. फिल्मों की बात करें तो अमिताभ की झोली में फिलहाल तीन फिल्में 'ब्रह्मास्त्र', '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' हैं.
VIDEO: डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं