
Amitabh Bachchan Double Role Movies: अमिताभ की डबल रोल वाली फिल्में
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के शहंशाह कहलाते हैं. अपनी एक्टिंग की वजह से वह लगभग पांच दशक से बॉलीवुड में कदम जमाए हुए हैं. अस्सी साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन सिनेमा से लेकर टीवी तक की दुनिया में छाए हुए हैं. यही नहीं, अमिताभ बच्चन के नाम डबल रोल (Amitabh Bachchan Double Role Movies) करने का एक मजेदार रिकॉर्ड भी दर्ज है. वह लगभगह 14 फिल्मों में डबल रोल चुके हैं. जी हां, एक दो नहीं बल्कि चौदह फिल्में. यही नहीं, एक फिल्म में तो वह ट्रिपल रोल में भी नजर आ चुके हैं और यह फिल्म महान है. आइए एक नजर डालते हैं उनकी डबल रोल वाली फिल्मों पर.
यह भी पढ़ें
मीत ब्रदर्स क्या नया गाना 'जवान तूफान' रिलीज, चंद दिनों में गाने को मिले मिलियन व्यूज
जब मां तेजी के लिए अमिताभ बच्चन ने बोला 'दीवार' का यह डायलॉग, सालों बाद वायरल हुआ यह वीडियो
यह प्यारा बच्चा है बॉलीवुड का सुपरस्टार, पापा, भाई और भतीजा भी कहलाए सुपरस्टार, करिश्मा- करीना झुकाती थी इसके आगे सिर, पहचाना ?
1. ओ.पी. गोयले की फिल्म 'बंधे हाथ (1973)' में अमिताभ बच्चन पहली बार डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और मुमताज लीड रोल में थे.
2. 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'अदालत' में अमिताभ बच्चन ने बाप-बेटे का किरदार निभाया था. फिल्म को नरेंद्र बेदी ने डायरेक्ट किया था.
3. अमिताभ बच्चन की 'डॉन' 1978 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के डबल रोल ने धूम मचा दी थी. एक डॉन तो दूसरा सीधा-सादा इंसान.
4. 1978 में अमिताभ बच्चन और राखी की 'कसमे वादे' रिलीज हुई थी. फिल्म को रमेश बहल ने डायरेक्ट किया था.
5. अमिताभ बच्चन की फिल्म 'द ग्रेट गैम्बलर' 1979 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ और जीनत अमान लीड रोल में थे.
6. साल 1982 में अमिताभ बच्चन और राखी की 'बेमिसाल' रिलीज हुई थी. इसमें भी अमिताभ बच्चन का डबल रोल था. फिल्म में विनोद मेहरा भी थे.
7. 'देश प्रेमी' फिल्म 1982 में आई थी. इसमें अमिताभ बच्चन ने बाप-बेटे का रोल किया था. फिल्म को मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था.
8. 1982 में रिलीज हुई ‘सत्ते पे सत्ता' में अमिताभ का डबल रोल था. सस्पेंस से भरी यह फिल्म सुपरहिट रही थी और अब इसका रीमेक बनाए जाने की खबरें आती रहती हैं.
9. साल 1983 में आई फिल्म ‘महान' में बिग बी डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आए थे. बाप और दो बेटे.
10. 'आखिरी रास्ता (1986)' में अमिताभ बच्चन के साथ श्रीदेवी और जया प्रदा थीं. वह डबल रोल में थे.
11. जबरदस्त एक्शन वाली फिल्म ‘तूफान' 1989 में आई थी, जिसमें बिग बी का डबल रोल था. एक भाई जादूगर था और दूसरा सुपरपावर से लैस.
12. फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मिया' में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी खूब जमी थी. 1998 की यह फिल्म सुपरहिट रही थी. दोनों के ही डबल रोल थे.
13. 1999 की फिल्म ‘सूर्यवंशम' में अमिताभ बच्चन को पिता-बेटे के डबल रोल में देखा गया था.
14. 1999 की फिल्म ‘लाल बादशाह' में भी अमिताभ बच्चन का डबल रोल था. यह फिल्म फ्लॉप रही थी.
15. 2004 में आई फिल्म 'हम कौन हैं?' में भी अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे. फिल्म को रवि शंकर शर्मा ने डायरेक्ट किया था.