
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी फिल्मों के जरिए खूब जाने जाते हैं. बिगबी को उनकी योग्यता के लिए कई अवॉर्ड मिले और हाल ही में उन्हें उनकी जबरदस्त फिल्मों के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. लेकिन इन सबसे इतर हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिल्कुल अमिताभ बच्चन की कॉपी लग रहा है. इतना ही नहीं, उसने अमिताभ बच्चन के गाने मैं तुझे कुबूल, तू मुझे कुबूल पर एक्टिंग भी की है. इन्होंने अपना टिकटॉक (TikTok Viral Video) एकाउंट भी बिग बी के नाम 'अमिताभ बच्चन' से ही बनाया है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कॉपी (Doppelganger) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं जब कोई टिकटॉक (TikTok Viral Video) यूजर किसी बॉलीवुड स्टार की कॉपी निकला हो. इससे पहले करीना कपूर, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसे बॉलीवुड सितारों की भी कॉपी टिकटॉक पर देखने को मिली है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही चार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं. इसमें 'झुंड', 'चेहरे', 'गुलाबो-सिताबो' और 'ब्रह्मास्त्र' शामिल है. कुछ ही दिन पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वह कोच की भूमिका में दिखाई दिए. फिल्मों से इतर एक्टर अपने विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं. वह अकसर सोशल मीडिया कविताएं, वीडियो और फोटो साझा कर फैंस के बीच मौजदूगी दर्ज कराते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं