विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2024

अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदा प्लॉट, राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर बनेगा नया आशियाना

बिग बी का जन्मस्थान प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) अयोध्या से चार घंटे की ड्राइव पर है. मीडिया रिपोर्ट्स में नई प्रॉपर्टी को लेकर अलग अलग डिटेल दी जा रही हैं.

अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदा प्लॉट, राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर बनेगा नया आशियाना
अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

खबर है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर अयोध्या में एक सेवन स्टार एन्क्लेव में एक प्लॉट खरीदा है. यह प्लॉट उसी जगह के नजदीक है जहां भव्य राम मंदिर बना है. मुंबई के डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) ने प्लॉट के साइज और कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि यह लगभग 10,000 वर्गफुट का है और इसके लिए बिग बी ने ₹ 14.5 करोड़ चुका दिए हैं या अब चुकाने होंगे.

51 एकड़ में फैली सरयू का औपचारिक उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा. उसी दिन जिस दिन अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का भव्य अभिषेक समारोह आयोजित किया जाएगा. डेवलपर के मुताबिक यह मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर और एयरपोर्च से आधे घंटे की दूरी पर है. इस प्रोजेक्ट के मार्च 2028 तक पूरा होने और फाइव स्टार पैलेस होटल बनने की उम्मीद है.

अमिताभ बच्चन ने एक कार्यक्रम में कहा, "मैं अयोध्या में सरयु के लिए The House of Abhinandan Lodha के साथ इस सफर को शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं. एक ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. अयोध्या की शाश्वत आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि ने एक भावनात्मक संबंध बनाया है जो भौगोलिक सीमाओं से परे है. यह अयोध्या की आत्मा में एक हार्दिक यात्रा की शुरुआत है जहां परंपरा और आधुनिकता मूल रूप से साथ साथ है. मैं वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने को लेकर बेहद खुश हूं."

बता दें कि बिग बी का जन्मस्थान प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) अयोध्या से चार घंटे की ड्राइव पर है. HoABL के अध्यक्ष अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि बिग बी सरयु के "पहले नागरिक" थे और उनका निवेश इस प्रोजेक्ट को "अयोध्या के वैश्विक आध्यात्मिक महत्व के प्रतीक" में बदल देगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या प्रोजेक्ट में सुपरस्टार का निवेश "शहर की आर्थिक क्षमता में विश्वास और इसकी आध्यात्मिक विरासत के प्रति गहरी सराहना को दर्शाता है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
1975 के बाद विलेन से हीरो बने इस सुपरस्टार ने दी थी अमिताभ बच्चन को टक्कर, हाइट और पर्सनालिटी ने जीत लिया था दिल, एक फैसले ने...
अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदा प्लॉट, राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर बनेगा नया आशियाना
निरहुआ हिंदुस्तानी 4 के सॉन्ग हमरा ऊपर कवनो जादू चल गईल बा की धूम, आम्रपाली और निरहुआ की सादगी भरी प्रेम कहानी
Next Article
निरहुआ हिंदुस्तानी 4 के सॉन्ग हमरा ऊपर कवनो जादू चल गईल बा की धूम, आम्रपाली और निरहुआ की सादगी भरी प्रेम कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com