विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

Amitabh Bachchan Birthday: रेयर है 'बच्चन' की ये फैमिली एल्बम, देखें 10 थ्रोबैक तस्वीरें 

हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. बिग बी आज 80 साल के हो गए हैं.

Amitabh Bachchan Birthday: रेयर है 'बच्चन' की ये फैमिली एल्बम, देखें 10 थ्रोबैक तस्वीरें 
रेयर है 'बच्चन' की ये फैमिली एल्बम
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. बिग बी आज 80 साल के हो गए हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने 53 साल के करियर में जो रुतबा और फेम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना कई सितारों का सपना होता है. आज अमिताभ बच्चन के बस नाम भर से ही फिल्म हिट हो जाती है. अमिताभ बच्चन आज जिस बुलंदियों पर हैं, वहां तक पहुंचने में उनके फैन्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है. और शायद यही वजह है कि वे अपने जन्मदिन पर अपने चाहने वालों से जरूर मिलते हैं. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे आधी रात को अपने जन्मदिन पर फैन्स से मिलते नजर आ रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखा जाता है. वे आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. वे कई बार थ्रोबैक तस्वीरें भी साझा करते हुए देखे जाते हैं, जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में आज के इस स्पेशल दिन पर हम एक्टर की कुछ बेहद ही खास थ्रोबैक तस्वीरों पर नजर डालेंगे. 

1. पहली तस्वीर में अमिताभ को पत्नी जया के साथ दिवाली मनाते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर में नन्ही श्वेता भी दिखाई दे रही हैं. 

2. इस पहले की और अब की तस्वीर में आप पूरे परिवार को एक साथ देख सकते हैं . इसे शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा था, 'कुछ तस्वीरों में सिटिंग पोजीशन कभी चेंज नहीं होती'. 

3. इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपनी मां तेजी बच्चन और भाई अजिताभ के साथ बहुत क्यूट लग रहे हैं. 

4. होली का त्योहार बच्चन परिवार में हमेशा से ही बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है. 

5. इस तस्वीर में बिग बी, अभिषेक, श्वेता और बाकी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

6. अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं और यह तस्वीर उसकी गवाह है.

7. अमिताभ बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को एक फ्रेम में देखना मुश्किल से ही नसीब होता है.

8. इस फोटो में अमिताभ अपनी नन्ही लाडली बेटी को अपनी गोदी में उठाए नजर आ रहे हैं. 

9. रक्षाबंधन के मौके पर अमिताभ ने अपनी फैमिली की इस थ्रोबैक फोटो को शेयर किया था.

10. इस तस्वीर में जूनियर अभिषेक अपने पापा अमिताभ के साथ सोफे पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं.

हम अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेरों बधाई देते हैं.

ये भी देखें: अमिताभ बच्चन ने अपने 80वें जन्मदिन पर फैन्स को दिया सरप्राइज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: