भोपाल पहुंच कर 75 साल के अमिताभ बच्‍चन ने कहा, 'मैं आपका जमाई हूं...'

मिताभ बच्चन की ससुराल भोपाल में ही है. इस लिहाज से वे यहां के जमाई (दामाद) हुए. उन्हें देखने बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी रही.

भोपाल पहुंच कर 75 साल के अमिताभ बच्‍चन ने कहा, 'मैं आपका जमाई हूं...'

नई दिल्‍ली:

अमिताभ बच्चन शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजधानी पहुंचने पर भावुक हो उठे. उन्होंने यहां के अपने फैन्‍स से कहा, 'मैं आप सबका, यानी भोपाल का जमाई हूं.' एक ज्वेलर्स कंपनी के शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन भी थीं. अमिताभ बच्चन ने अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा, 'मैं अमिताभ बच्चन आपका जमाई, भोपाल आते ही लगता है कि घर (ससुराल) आ गया हूं. कई बार आना-जाना हुआ है, कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां की है.'

यह भी पढ़ें: सलमान, अक्षय और अमिताभ बच्चन को छोटे परदे पर चुनौती देने के लिए आ गए शाहरुख खान

यहां बताना लाजिमी होगा कि अमिताभ बच्चन की ससुराल भोपाल में ही है. इस लिहाज से वे यहां के जमाई (दामाद) हुए. उन्हें देखने बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी रही. उन्होंने आगे कहा, 'आप सबका स्नेह और प्यार मिला है, आपका जो स्नेह हमारे परिवार को मिला है, वह दिल को छू जाता है. हम आपके स्नेह का स्मरण लोग करते रहते हैं, यही कारण है कि भोपाल आने का बार-बार मन करता है.'
 


यह भी पढ़ें: यह है 1 करोड़ का सवाल, जिसने बनाया अनामिका को KBC 9 की पहली करोड़पति...

इससे पहले जया बच्चन ने ज्वेलर्स के शोरूम के उद्घाटन के मौके पर कहा, "अब तो दिवाली भी करीब आ गई है, खूब आभूषण खरीदिए.' अमिताभ बच्चन विमान से मुंबई से भोपाल पहुंचे. उसके बाद उनके टी.टी. नगर स्थित शोरूम स्थल पर पहुंचने पर प्रशंसकों का उत्साह चार गुना हो गया. अमिताभ बच्चन काले रंग का, बंद गले का सूट पहने हुए थे.

VIDEO: बनेगा स्वच्छ इंडिया : एनडीटीवी-डेटॉल की खास मुहिम से जुड़े अमिताभ बच्चन ने कही अहम बात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com