
अमिताभ बच्चन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कर रहे हैं काम
हाल ही में खत्म किया है 'केबीसी-9'
'102 नॉट आउट' में भी हैं बिग बी
Video : अमिताभ बच्चन से बातचीत
यह भी पढ़ें : ब्लॉग पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, पनामा पेपर्स और बीएमसी विवाद पर दी सफाई
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें महिलाओं के आभूषण आकर्षित करते हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "महिलाएं जिन आभूषणों को पहनती हैं, उन्हें देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो जाता हूं, जो हमारे देश के दक्षिणी क्षेत्र की संस्कृति का हिस्सा हैं, लेकिन जो ध्यान आकर्षित करता है.. वह 'ओडियानम (कमरबंध)' है."
यह भी पढ़ें : कैसे श्रीवास्तव से बच्चन पड़ा अमिताभ का सरनेस, KBC 9 में उठाया इस राज से पर्दा
उन्होंने कहा, "यह बेल्ट की तरह होता है, जिसे महिलाएं कमर पर पहनती हैं और ऐसी परंपरा है कि 'ओडियानम ' को मां अपनी बेटियों को उस समय उपहार में देती हैं जब वे शादी के बाद अपने घर को छोड़कर जाती है, यह परंपरा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चलती जाती है."
अमिताभ बच्चन ने इस सप्ताह की शुरुआत में पत्नी जया के साथ एक नए आभूषण विज्ञापन की शूटिंग की है. फिल्मों की बात करें तो अमिताभ की झोली में फिलहाल दो फिल्में '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' हैं. उनकी इन दोनों ही फिल्मों का उनके फैन्स को इंतजार है और दोनों ही फिल्मों में उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं