
भूतनाथ के बंकू हो गए हैं बड़े
फिल्म भूतनाथ साल 2008 में आई एक ऐसी फिल्म थी, जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भूत बनकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. अमिताभ के साथ लोगों को फिल्म में ‘अमन' की भूमिका निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट अमन सिद्दीकी का भी रोल खूब पसंद आया था. फिल्म में उन्हें प्यार से ‘बंकू' भी बुलाया जाता था. फिल्म को रिलीज हुए 14 सालों से भी अधिक का समय हो चला है और इन सालों में Aman Siddiqui का लुक भी पूरा बदल गया है.
यह भी पढ़ें
भूतनाथ के छोटे 'बंकू' अब हो गए हैं माचो मैन, लुक में देते हैं टाइगर-वरुण को कड़ी टक्कर, PHOTO देख फैन्स रह गए दंग
इतने बड़े और हैंडसम हो गए हैं 'भूतनाथ' के बंकू भैया, कभी अमिताभ बच्चन संग किया था बेहतरीन काम, देखें तस्वीरें
जूही चावला की बेटी जाह्नवी खूबसूरती में देती हैं मम्मी को मात, क्रिकेट की हैं दीवानी, IPL ऑक्शन में आर्यन खान के साथ लगाई थी बोली
अमन सिद्दीकी की जो लेटेस्ट फोटो सामने आई है, उसमें वे किसी खूबसूरत सी जगह पर एक दीवार पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसमें उन्होंने जींस और टी-शर्ट पहना है. इसमें Aman Siddiqui काफी यंग और हैंडसम नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने इस फोटो को देखने के बाद एक्टर को पहचानने से इनकार कर दिया है. इस बात में कोई शक नहीं है कि अमन कुछ ही सालों में एकदम गबरू जवान बन गए हैं. ऐसे में अगर उन्हें लोग पहचान नहीं पाए तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी.

फिल्म Bhoothnath में अमन और अमिताभ के बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. खासकर अमन की क्यूटनेस लोगों को खूब पसंद आई थी. इसके बाद भूतनाथ रिटर्न्स भी आई, लेकिन इसमें Aman Siddiqui नजर नहीं आए. इसके बाद अमन को साल 2013 में शिवालिक नाम की एक फिल्म में भी देखा गया. ये बात और है कि पहचान उन्हें भूतनाथ में बंकू का रोल निभाकर ही हासिल हुई.
ये भी देखें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म 'जय भीम' का एक दृश्य 'ऑस्कर' के यूट्यूब चैनल पर आया