
अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ का बंकू आपको याद होगा. अब काफी बड़ा हो गया है और हैंडसम हंक दिखता है. फिल्म में बंकू का किरदार निभाने वाले अमन सिद्दीकी फिल्मी दुनिया से दूर हैं. भूतनाथ में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. जब भूतनाथ रिलीज हुई थी तब उनकी उम्र करीब 8 साल रही होगी.अब उनकी उम्र तकरीबन 24 साल है. इतने सालों बाद जब वह फैंस के सामने आए तो लोगों ने उन्हें देख कर तरह तरह का रिएक्शन दिया. अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ साल 2008 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी थी. फिल्म में अमन सिद्दीकी ने बंकू का किरदार निभाया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी क्यूट नोकझोंक दिखाई गई है.
अमन कई विज्ञापनों और फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें भूतनाथ से पहचान मिली. वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.अमन की तस्वीर वरिंदर चावला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. इस पर कुछ ट्रोल्स के कमेंट भी दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, अरे, वह इतना पतला हो गया है. दूसरे ने लिखा है, बड़ा होने के बाद कैसा दिखता है. छोटा था तो कितना क्यूट था. एक ने लिखा है, बचपन में क्यूट था. एक कमेंट है, सारी क्यूटनेस चली गई है. एक ने लिखा है, मुस्कान वही है, बस चेहरा बदल गया है.
मन के इंस्टाग्राम पर बहुत ज़्यादा पोस्ट नहीं हैं. उन्होंने बचपन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. फिल्म भूतनाथ के कुछ क्लिप भी हैं. एक फोटो में अमन वीरेंद्र सहवाग के साथ और दूसरी में शाहरुख खान के साथ नज़र आ रहे हैं. कई लोगों ने उनकी तस्वीरों पर लिखा है कि भूतनाथ से उनकी यादें जुड़ी हैं. कई लोगों ने अमन को बांकू भैया कहकर कमेंट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं