
जूही चावला का भी एक दौर था, जब वह 90 के दशक में आमिर खान और शाहरुख खान के साथ हिट पर हिट फिल्में दे रही थीं. जूही ने फिल्म इंडस्ट्री में 80 और 90 के दशक के तकरीबन सभी एक्टर्स (जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, संजय दत्त, सनी देओल) के साथ काम किया. अब एक्ट्रेस फिल्मों में ज्यादा दिखती नहीं हैं और अपने बिजनेस के साथ-साथ घर-गृहस्थी में बिजी रहती हैं. जूही ने अपने पीक करियर में साल 1995 में ही बिजनेसमैन जय मेहता से शादी रचा ली थी. इस शादी से एक्ट्रेस को दो बच्चे (बेटी-बेटा) हुए. जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता को हम आईपीएल ऑक्शन के दौरान देखते आ रहे हैं और अब एक्ट्रेस के बेटे अर्जुन भी बढ़े हो गए हैं.
इतना बड़ा हो गया जूही चावला का बेटा
जूही चावला ने अब अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बेटे अर्जुन मेहता को बर्थडे विश किया है. अर्जुन मेहता का जन्म 21 जुलाई 2003 को हुआ था और अब वह 22 साल के हट्टे-कट्टे नौजवान हो गए हैं. बेटे को जन्मदिन विश कर जूही चावला ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक बेटे अर्जुन, तुम पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे, लव यू बेटा, आपके जन्मदिन पर और हैप्पी लाइफ के लिए 500 पौधे लगाएंगे'. अब फराह खान, तारा शर्मा सलूजा समेत कई सेलेब्स ने अर्जुन मेहता को जन्मदिन की बधाई भेजी है. बेटे के नाम बर्थडे पोस्ट में एक्ट्रेस ने उनकी यादगार तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें अर्जुन की बचपन से लेकर जवानी तक की तस्वीरें हैं.
जूही चावला का बेटा बनेगा हीरो?
अर्जुन मेहता को कई बी-टाउन पार्टी में अपने स्टार पेरेंट्स के साथ देखा गया है. दिखने में वह किसी एक्टर्स के कम नहीं हैं. उनकी फिजिकल पर्सनैलिटी भी किसी स्टार से कम नहीं लगती है. उन्होंने विदेश जाकर पढ़ाई की है और अभी इस बारे में एक्ट्रेस ने कोई डिटेल शेयर नहीं की है कि उनका बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा. एक्ट्रेस ने यह भी नहीं बताया कि वह फिल्मों में आएगा भी या नहीं. बात करें जूही चावला की तो उन्हें पिछली बार फ्राइडे नाइट प्लान (2023) में देखा गया था. जूही के फैंस यह बात जानकर खुश हो सकते हैं कि वह आगामी 1 अगस्त को रिलीज हो रही अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगी. फिल्म के पहले पार्ट में भी एक्ट्रेस ने अहम रोल प्ले किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं