विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2019

'पराडा' सॉन्ग को लेकर बुरी फंसी आलिया भट्ट, पाकिस्तानी मीडिया ने लगाया ये आरोप

आलिया भट्ट अपने गाने 'पराडा... (Parada)' को लेकर बुरी तरह फंस गई हैं. दरअसल, 'पराडा... (Parada)' को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने इसके निर्माता 'द दूरबीन' पर पाकिस्तानी गाने 'गोरे रंग का जमाना' चुराने का आरोप लगाया है.

'पराडा' सॉन्ग को लेकर बुरी फंसी आलिया भट्ट, पाकिस्तानी मीडिया ने लगाया ये आरोप
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के गाने को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने लगाया आरोप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में 'पराडा... (Parada)' सॉन्ग के जरिए अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का यह सॉन्ग फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों को भी खूब पसंद आया. इस म्यूजिक वीडियो में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अंदाज के साथ ही उनका डांस भी काफी लाजवाब था, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की थी. अब आलिया भट्ट अपने इस गाने को लेकर बुरी तरह फंस गई हैं. दरअसल, 'पराडा... (Parada)' को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने इसके निर्माता द दूरबीन पर पाकिस्तानी गाने 'गोरे रंग का जमाना' चुराने का आरोप लगाया है. 

मुकेश अंबानी के बाद अजय देवगन ने खरीदी ये सबसे महंगी कार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का गाना 'पराडा... (Parada)' पाकिस्तानी 90 के दशक के जबरदस्त गाने गोरे रंग का जमाना से मिलता-जुलता है. इस गाने की चोरी को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर गाना चोरी करने का आरोप लगाया. मेहविश हयात ने अपने ट्वीट में लिखा, "यह काफी विचित्र है. जहां एक तरफ बॉलीवुड पाकिस्तान का तिरस्कार करता है. तो वहीं दूसरी तरफ वह लगातार हमारे गाने चुराता है. कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान से उन्हें कोई मतलब ही नहीं है."

मुकेश अंबानी के बाद अजय देवगन ने खरीदी ये सबसे महंगी कार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का गाना 'पराडा... (Parada)' 12 अगस्त को रिलीज हुआ था, जिसने लीरिक्स और म्यूजिक के दम पर लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इतना ही नहीं, यू-ट्यूब पर रिलीज हुए इस सॉन्ग पर कुछ ही देर में 2.1 करोड़ व्यूज आ गए. आलिया भट्ट का यह दमदार गाना द दूरबीन ने बनाया था, जिन्होंने इससे पहले लैंबरगिन्नी के जरिए भी खूब धमाल मचाया था. 


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com