विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2019

रेड शॉल में मां और बहन संग नजर आईं आलिया भट्ट, Photo हो रही है Viral

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों ऊटी में अपनी फिल्म 'सड़क 2 (Sadak 2)' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऊटी से आलिया की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

रेड शॉल में मां और बहन संग नजर आईं आलिया भट्ट, Photo हो रही है Viral
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और बहन संग फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों रणबीर कपूर से अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में छाई हुईं हैं. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year)' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में आलिया भट्ट की एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी मां और बहन के साथ मौजूद हैं. फोटो में आलिया और उनकी बहन रेड कलर के शॉल में है तो वहीं मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) ने ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी है. बता दें एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों ऊटी में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2 (Sadak 2)' की शूटिंग कर रही हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर और सीनू सिद्धार्थ के रोमांटिक अंदाज ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, Video पहुंचा डेढ़ लाख के पार

a whole lotta love

A post shared by Alia (@aliaabhatt) on


वायरल हो रही ये तस्वीर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है. उनकी इस तस्वीर पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. फिल्म 'सड़क 2 (Sadak 2)' पूजा भट्ट और संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है. 90 के दशक में आई 'सड़क (Sadak)' पूजा भट्ट की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. अब महेश भट्ट इस फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं, जिसमें पूजा भट्ट, संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. 

Super 30 Box Office Collection Day 12: ऋतिक रोशन की फिल्म का धुआंदार प्रदर्शन लगातार जारी, कमाए इतने करोड़ रुपए

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस फिल्म से अपने पापा महेश भट्ट के डायरेक्शन में पहली बार काम करेंगी. ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज होगी. इसके अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)' में भी नजर आएंगी. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com