बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने नए विज्ञापन को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनका नया विज्ञापन कन्यादान ट्विटर पर चर्चा में है. इस विज्ञापन में आलिया को दुल्हन के रूप में तैयार किया गया था और कन्यादान की पुरातन परंपरा पर सवाल उठाते हुए देखा गया है, जिसमें एक पिता शादी में अपनी बेटी देता है. विज्ञापन में देख सकते है कि, वो अपने होने वाले पति के साथ मंडप में बैठी आलिया को याद है कि कैसे उसके परिवार ने उसे एहसास दिलाया कि उसे एक दिन अपने घर जाना होगा. जिसमें वो सोचती है कि 'क्या मैं दान की जाने वाली वस्तु हूं? केवल कन्यादान ही क्यों. नया विचार कन्यामान पर विश्वास करना है. वह अपने आप से पूछती रहती हैं.
आलिया के लेटेस्ट ऐड ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जहां कुछ प्रशंसकों ने विज्ञापन की सराहना की और इसे एक आधुनिक अवधारणा कहा, वहीं अन्य ने उन्हें नारीवाद को जगाने के लिए कहा 'अवधारणा से प्यार करो. वास्तव में यह अधिक सुंदर विज्ञापन है और जितनी भी लाइनें आलिया ने बोली है सच है और हर लड़की को ये बात महसूस होती है कभी न कभी कहीं न कही'.
@Manyavar_ what is this advertisement? To your surprise, No, Kanyadaan doesn't mean that a girl is a commodity and can be given away. Hindu rituals are so easy for you people to point fingers at. If you want to know about the piousness of Kanyadaan, this thread is for you. pic.twitter.com/Lv2tp0TNTh
— Aanchal Shukla (@_0utloud) September 18, 2021
वहीं एक यूजर ने लिखा 'पहले यह हिंदू त्योहार था और अब यह हमारी प्रथाएं और रीति-रिवाज हैं जो प्रचार, सस्ते पीआर और विज्ञापनों का लक्ष्य हैं. अब बहुत हो गया है'. एक और यूजर ने लिखा है 'वह उद्योग जो अपनी फिल्मों, वेब सीरीज और रियलिटी शो में महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करता है, वह 'कन्यामन' के बारे में प्रचार कर रहा है, काश वे जो उपदेश देते हैं उसका अभ्यास करते हैं तो महिलाओं को स्वचालित रूप से सम्मान मिलेगा', जबकि अन्य ने कहा कि आधुनिक प्रथा इसके खिलाफ है. हिंदू भावना.
Manyavar is a classic example of how a wokes led marketing can be a disaster to your brand.
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) September 19, 2021
I mean, these fcukers are earning primarily from the very culture they are dissing.
They should ask if all Hindus stop Hindu ritual marriages who will buy their overpriced stuff?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं