
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहुंचीं आलिया
आलिया ने किया जमकर डांस
बाद में रो पड़ी आलिया
Gully Boy के सेट से लीक हुई आलिया और रणवीर की Photos, कुछ ऐसा है Look
बता दें कि बेस्ट फ्रेंड कृपा की संगीत नाइट में आलिया भट्ट ने दुल्हन के साथ तो डांस किया, साथ ही ग्रुप डांस में 'हवा हवा' रीमिक्स गाने पर डांस परफॉर्मेंस करती हुईं दिखाई दीं. आलिया के डांस के बाद वहां मौजूद लोगों ने उनके प्रोत्साहन में खूब तालियां बजाई.
यह शादी दिल्ली या मुंबई नहीं बल्कि राजस्थान के जोधपुर सिटी में हुई. पिछले वीकेंड यानी तीन दिनों तक लंबी पार्टी में पहुंचीं आलिया भट्ट ने अपनी दोस्त कृपा मेहता की शादी में खूब मस्ती की. इतना ही नहीं, दोस्त कृपा के डांस के दौरान आलिया भट्ट की आंखे भी नम हो गई.
दादी के साथ पोती आलिया ने कुछ ऐसे बिताया वक्त, फोटो हुआ Viral
आलिया भट्ट ने शादी में परंपरागत कपड़े पहनी हुई दिखाई दीं, उन्होंने पीले रंग का ट्रेडिशनल ड्रेस पहना हुआ था. जोधपुर में उनका परिधान काफी अट्रैक्टिव दिखाई दिया. आलिया ने एक और गाना 'गले मिल के आज हिल डुल के' पर भी डांस किया. जबकि उनकी दोस्त कृपा मेहता 'मोह मोह के धागे' गाने पर डांस किया. जिसपर आलिया रो पड़ीं.
VIDEO: केवल जागरूकता और इच्छा शक्ति से ही कामयाबी पायी जा सकती है- आलिया भट्ट
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं